जयपुर. कोरोना के संकटकाल में जब गरीब और आम आदमी की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है. तब भी कुछ लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं. ये लोग ना केवल इंसान बल्कि पशु पक्षियों को भी दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. इस काम में केवल राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुटे हैं.
भाजपा नेतृत्व की अपील पर आपदा की इस घड़ी में मंडल और वार्ड स्तर तक कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जुटे हैं. वहीं क्षेत्र में वायरस का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये सभी अपने संसाधनों से सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.
पशु-पक्षियों का भी रखा जा रहा ख्याल
झोटवाड़ा विधानसभा में भाजपा पार्टी से जुड़े गजेंद्र सिंह चिराणा और जय सिंह के साथ ही क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य के अनुसार 150 से 200 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करवा रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के पशु पक्षियों को भी दाना पानी और चारा डलवाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- भीलवाड़ा के बाद जैसलमेर ने दिखाया कोरोना के खिलाफ दम, 35 में से 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
1 महिने से गरीबों का भर रहे पेट
राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत सिरसी रोड पांच्यावाला में जन सहयोग से पिछले एक माह से कुछ लोगों के साथ मिलकर भोजन बनाकर लोगों में वितरित करवा रहे हैं. ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भूखा ना सोए.