नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चार खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को इस आयोजन के लिए चार एंबेसडर में से एक के रूप में नामित किया गया है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.
शिखर धवन समेत 4 अन्य बने चैंपियंस ट्रॉफी के एंबेसडर
इस आयोजन के लिए अन्य तीन एंबेसडर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद हैं. एंबेसडर टूर्नामेंट पर अतिथि कॉलम लिखेंगे और प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करने के लिए अपने मैचों में भाग लेंगे.
![Shikhar Dhawan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23530146_t.jpg)
शिखर धवन ने आईसीसी को किया धन्यवाद
ICC की एक विज्ञप्ति में शिखर धवन ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना एक विशेष एहसास है और एक एंबेसडर के रूप में आगामी संस्करण का आनंद लेने का अवसर मिलना सम्मान की बात है. यह एक ऐसी अंतिम प्रतियोगिता है जहां सब कुछ दांव पर लगा होता है और यही बात इसे इतना रोमांचक बनाती है. यह जुनून, गर्व और दृढ़ संकल्प से भरा टूर्नामेंट है और यही बात इसे शामिल सभी लोगों के लिए इतना रोमांचक और भावनात्मक सफर बनाती है'.
![Shikhar Dhawan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23530146_t-2.jpg)
भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा क्योंकि उसने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान शुरू करेगा. धवन ने पारी की शुरुआत करते हुए भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई और 50 ओवर के प्रारूप में 6793 रन बनाए.
THE BRAND AMBASSADORS FOR CHAMPIONS TROPHY 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
- Shikhar Dhawan, Sarfaraz Ahmed, Shane Watson, Tim Southee. pic.twitter.com/a2A49dmB0R
उनके वनडे करियर में 17 शतक और 39 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने में भी अहम भूमिका निभाई थी और प्रतियोगिता में 90.75 की औसत से 363 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.
Winning Captain pf 2017 #ChampionsTrophy @SarfarazA_54 has been introduced as Ambassador of Champions Trophy alongwith Shane Watson, Shikhar Dhawan pic.twitter.com/xDLLdxGjPl
— Syed Haider (@SyedHaider512) February 12, 2025