ETV Bharat / state

सीमा क्षेत्र में मिला संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा, पाकिस्तान की ओर से आए गुब्बारे को लिया कब्जे में - PAKISTANI BALLOON IN BIKANER

सीमा क्षेत्र में एक सदिग्ध व्यक्ति मिला है. पुलिस ने इससे पूछताछ की. वहीं पाकिस्तान की ओर से आया एक गुब्बारा जब्त किया गया है.

PAKISTANI BALLOON IN BIKANER
भारत पाक सीमा पर गुब्बारा बरामद (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 7:33 PM IST

बीकानेर: जिले की अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर स्थित खाजूवाला के सरहदी इलाके में बुधवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया गया है. वहीं दूसरी और कोलायत के चानी गांव में पाकिस्तान की ओर से आए गुब्बारे को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

खाजूवाला के 22 केवाईडी में साइकिल पर घूम रहे इस व्यक्ति को ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ पुलिस ने पकड़ा और बाद में पुलिस इस पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई. हालांकि इस व्यक्ति के पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और बताया जा रहा है कि यह मंदबुद्धि है. खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति दरअसल एक भिखारी था, जिसे पूछताछ करके छोड़ दिया गया और उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

पढ़ें: सीमावर्ती क्षेत्र में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क - PAKISTANI BALLOON FOUND IN BIKANER

साइकिल पर कई तरह के प्लास्टिक बैग: बीएसएफ और पुलिस की ओर से सीमा क्षेत्र के लोगों को बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचना देने की अपील के तहत लोगों ने पुलिस और बीएसएफ को इसकी सूचना दी. पकड़े गए व्यक्ति के पास एक साइकिल मिली है. इसमें कई तरह के प्लास्टिक बैग मिले हैं. इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क - PAKISTANI BALLOON IN BIKANER

फिर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा: उधर बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के कोलायत के चानी गांव में एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने इस गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. पाकिस्तान एयरलाइंस लिखे इस गुब्बारे में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. सीमा क्षेत्र में कई बार इस तरह के गुब्बारे खेतों में पुलिस को मिले हैं. थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया गुब्बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और इसे कब्जे में ले लिया गया है और उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

पहले भी पकड़े कई पाकिस्तानी गुब्बारे: पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने का यह कोई नया मामला नहीं है. इसी महीने खाजूवाला में पिंक कलर का गुब्बारा एक खेत में मिला. बीकानेर में पिछले साल नवंबर में भी अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी एयरलाइंस​ लिखे गुब्बारे मिले. सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी ऐसे ही गुब्बारे मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें भरतपुर के डीग में नवंबर, 2024 में ऐसा ही गुब्बारा बरामद किया गया. बहरोड़ के मिलकपुर में भी नवंबर 2024 में एक किसान के खेत में खिलौने के आकार का मल्टीकलर गुब्बारा मिला. इन सभी में पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा होना कॉमन है. हालांकि इनका रंग कभी सफेद-हरा, तो कभी सफेद-गुलाबी होता है. ऐसे मामलों में गुब्बारे में किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज देखने को नहीं मिली.

बीकानेर: जिले की अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर स्थित खाजूवाला के सरहदी इलाके में बुधवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया गया है. वहीं दूसरी और कोलायत के चानी गांव में पाकिस्तान की ओर से आए गुब्बारे को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

खाजूवाला के 22 केवाईडी में साइकिल पर घूम रहे इस व्यक्ति को ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ पुलिस ने पकड़ा और बाद में पुलिस इस पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई. हालांकि इस व्यक्ति के पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और बताया जा रहा है कि यह मंदबुद्धि है. खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति दरअसल एक भिखारी था, जिसे पूछताछ करके छोड़ दिया गया और उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

पढ़ें: सीमावर्ती क्षेत्र में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क - PAKISTANI BALLOON FOUND IN BIKANER

साइकिल पर कई तरह के प्लास्टिक बैग: बीएसएफ और पुलिस की ओर से सीमा क्षेत्र के लोगों को बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचना देने की अपील के तहत लोगों ने पुलिस और बीएसएफ को इसकी सूचना दी. पकड़े गए व्यक्ति के पास एक साइकिल मिली है. इसमें कई तरह के प्लास्टिक बैग मिले हैं. इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क - PAKISTANI BALLOON IN BIKANER

फिर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा: उधर बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के कोलायत के चानी गांव में एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने इस गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. पाकिस्तान एयरलाइंस लिखे इस गुब्बारे में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. सीमा क्षेत्र में कई बार इस तरह के गुब्बारे खेतों में पुलिस को मिले हैं. थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया गुब्बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और इसे कब्जे में ले लिया गया है और उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

पहले भी पकड़े कई पाकिस्तानी गुब्बारे: पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने का यह कोई नया मामला नहीं है. इसी महीने खाजूवाला में पिंक कलर का गुब्बारा एक खेत में मिला. बीकानेर में पिछले साल नवंबर में भी अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी एयरलाइंस​ लिखे गुब्बारे मिले. सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी ऐसे ही गुब्बारे मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें भरतपुर के डीग में नवंबर, 2024 में ऐसा ही गुब्बारा बरामद किया गया. बहरोड़ के मिलकपुर में भी नवंबर 2024 में एक किसान के खेत में खिलौने के आकार का मल्टीकलर गुब्बारा मिला. इन सभी में पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा होना कॉमन है. हालांकि इनका रंग कभी सफेद-हरा, तो कभी सफेद-गुलाबी होता है. ऐसे मामलों में गुब्बारे में किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज देखने को नहीं मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.