जयपुर : लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने हैं, लेकिन उसके पहले विभिन्न मीडिया एजेंसी के आए एग्जिट पोल से भाजपा नेता उत्साहित हैं. यही कारण है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही प्रदेश भाजपा के नेता संभावित जीत की तैयारियों में जुट गए हैं.
इसी मुद्दे पर सोमवार को भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित पार्टी से जुड़े प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मदनलाल सैनी ने कहा कि एग्जिट पोल से जो परिणाम सामने आ रहा है वह हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और परिश्रम का परिणाम है.
सैनी ने एग्जिट पोल को ही अपनी पार्टी की जीत का आधार बताते हुए इसके लिए बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों को धन्यवाद दे डाला. साथ ही यह भी कह डाला कि जो गलती जनता ने विधानसभा चुनाव के दौरान की थी लोकसभा चुनाव में उस गलती को प्रदेश की जनता ने सुधारा है. यही कारण है कि हम जीत रहे हैं.
इस दौरान सैनी ने 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर भी प्रदेश पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. हालांकि, अभी एग्जिट पोल ही जारी हुए हैं, जिससे भाजपा नेता उत्साहित हैं. लेकिन एग्जिट पोल सच्चाई के कितने करीब पहुंच पाते हैं यह तो 23 मई को आने वाला चुनाव परिणाम ही तय करेगा.