विराटनगर (जयपुर). जिले के पावटा क्षेत्र में फायरिंग और लूट की घटनाएं थम नहीं रही हैं. चार दिन पहले गोली मारकर मकान से लाखों की लूट के मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ कि बीती रात बदमाशों ने टसकोला गांव में हवाई फायर कर लूट की घटना को अंजाम (Loot Case in Jaipur) दिया है. हवाई फायर और लूट की घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है. गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग भी जाम कर दिया. बाद में पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह ई मित्र और मिनी बैंक चलाता है. रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया और 4 लाख रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा. इस पर बदमाशों ने हवाई फायर कर उसे डराने की कोशिश की. बदमाशों ने नरेंद्र से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. वहीं, गोली चलने और शोर मचाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके की ओर दौड़े. लोगों को आता देख बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर बाइक से फरार (Loot Case in Paota) हो गए.
पढ़ें- Jaipur Loot Case: बंदूक की नोक पर प्लाईवुड व्यापारी से 15.48 लाख रुपए की लूट
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. गुस्साए लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और रोष जाहिर किया. साथ ही उन्होंने सड़क मार्ग भी जाम कर दिया. बाद में समझाइश पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस को बदमाशों की प्रागपुरा के पास छोड़ी गई बाइक मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.