जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है. पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी के साथ ही लड्डू खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई. प्रारंभिक रुझान आने के साथ ही भाजपा ने बढ़त बढ़ा ली थी. जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी वैसे-वैसे भाजपा के जीत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता गया. वहीं, शाम होते-होते पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. इधर, बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद मीडियाकर्मियों रूबरू हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस जीत के लिए राज्य की जनता का आभार जताया. साथ ही कहा कि अब डबल इंजन सरकार प्रदेश की जनता को सुशासन देगी.
मोदी की गारंटी पर जनता ने जताया विश्वास : प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. यह जीत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन की जीत है. देश के तीन हिंदी भाषी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है, जो पीएम मोदी की गारंटियों का प्रभाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इन्हीं गारंटियों ने कांग्रेस की हवा निकाल दी.
इसे भी पढ़ें - Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : सीएम गहलोत बोले- आए चौंकाने वाले नतीजे, हमें नहीं थी इसकी उम्मीद
जोशी ने आगे कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह, चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर दी थी. वहीं, सभी प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी जमकर मेहनत की है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ता, मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी टीम को भी इस जीत का हिस्सादार करार दिया.
2024 के लोकसभा चुनाव में जीतेंगे सभी 25 सीट : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता ने भरपूर सहयोग दिया. सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, प्रदेश की जनता का आभार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में हुई जनसभाओं में उन्हें सुनने के लिए जिस तरह जनता उमड़ रही थी, उसे देखकर ही यह साफ हो गया था कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. आखिरकार हुआ भी वो ही. ऐसे में हम केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं. एमपी, छत्तीसगढ़ में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. ऐसे में अब हम 2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों को जीतेंगे.