जयपुर. देश के साथ अब विदेशी धरा पर भी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की पहचान बनीं है. मलेशिया में हाउसिंग बोर्ड को द गोल्डेन ग्लोब टाइगर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. बोर्ड को बीते 4 सालों में ये 17वां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला है. बोर्ड की ओर से निर्मित कोचिंग हब और सिटी पार्क को दो अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिले हैं.
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने 'बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स' और 'बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर' के लिए 'द गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप' से सम्मानित किया है. मलेशिया स्थित पूलमैन क्वालालम्पुर सिटी सेंटर होटल एंड रेजिडेंसेस में मंडल के मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया और अमित अग्रवाल ने ये सम्मान प्राप्त किया. वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस की ओर से जयपुर में बनाए गए सिटी पार्क को बेस्ट एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स और प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब को एक्सीलेंस इन इनोवेशन की श्रेणी के लिए चयनित किया गया.
ये भी पढ़ेंः CM Ashok Gehlot करेंगे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन, 17 देशों के बायर्स लेंगे हिस्सा
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल की झोली में इतने पुरस्कारों का आना मंडल की आमजन के प्रति मेहनत को दर्शाता है. पुरस्कारों का ये सिलसिला आगे भी लगातार चलता रहेगा. अरोड़ा ने बताया कि पिछले चार वर्षों में मंडल को कुल 17 अवार्ड मिल चुके हैं. इनमें आवास विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंसी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल की ओर से सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आईबीसी, स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड और नरेडको की ओर से रियल एस्टेट कॉन्क्लेव जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शामिल हैं.
आपको बता दें कि बीते महीने राजस्थान आवासन मंडल को केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल ने सर्वाधिक हाउसिंग प्रोजेक्ट रेरा में रजिस्टर करने और उनका विक्रय करने पर रियल एस्टेट का राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया गया था.