जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने राजभाषा पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं और हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी कामकाज हिंदी में करना सभी सरकारी कर्मचारियों का संवैधानिक दायित्व है.
पढ़ेंः हाउसिंग बोर्ड के 9600 मकानों के लिए अब तक महज 2025 लोगों ने ई-ऑक्शन के लिए किया रजिस्ट्रेशन
पखवाड़े के दौरान हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण प्रारूप, लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाक प्रतियोगिता जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक रजत कुमार जैन को वाक प्रतियोगिता में प्रथम और निबंध में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभास कुमार ने राजभाषा पखवाड़े की उपयोगिता बताते हुए सरकारी कामकाज हिंदी में करने की अपील की. इस अवसर पर रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.