जयपुर. रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी की है. तााकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया, कि इन डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को सुविधा रहेगी.
पढ़ें: यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत
इन ट्रेनों के डिब्बों में की गई बढ़ोतरी...
1.गाड़ी संख्या 19401 19402 अहमदाबाद -लखनऊ- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 3 फरवरी से 24 फरवरी तक, लखनऊ से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
2. गाड़ी संख्या 19407/ 19408 अहमदाबाद- वाराणसी- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 6 फरवरी से 27 फरवरी तक और वाराणसी से 8 फरवरी से 29 फरवरी तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे अस्थाई की बढ़ोतरी की गई है.
3. गाड़ी संख्या 19403/ 19404 अहमदाबाद -सुल्तानपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक, सुल्तानपुर से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
4. गाड़ी संख्या 19409/ 19410 अहमदाबाद -गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 6 फरवरी से 28 फरवरी तक, गोरखपुर से 8 फरवरी से 1 मार्च तक एक थर्ड एसी और दो द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
5. गाड़ी संख्या 19415/ 19416 अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 2 फरवरी से 23 फरवरी तक और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
6. गाड़ी संख्या 19575 /19576 ओखा -नाथद्वारा- ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 1 फरवरी से 29 फरवरी तक व नाथद्वारा से 2 फरवरी से 1 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान और एक थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
7. गाड़ी संख्या 19579 /19580 राजकोट- दिल्ली सराय रोहिल्ला- राजकोट एक्सप्रेस में राजकोट से 6 फरवरी से 27 फरवरी तक, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7 फरवरी से 28 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
बता दें, कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों में समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रयास करता है. रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाते हैं या फिर डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है.