ETV Bharat / state

Ayushman Card: कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे करना होगा आवेदन - Rajasthan Hindi News

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ योजना (Ayushman Bharat Yojana) देश में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत लोगों का 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाता है और उनका इलाज भी फ्री में होता है.

Ayushman Card
कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 12:58 PM IST

हैदराबाद. देश में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की गई है. इसके तहत ये कार्ड सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होता है. इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाता है. ये केंद्र सरकार की योजना है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. ये एक पैन इंडिया हेल्थ स्कीम है. वहीं, कई बार छोटी सी भूल बड़ा संकट पैदा कर देती है. इसलिए यहां जानिए कि आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें, ताकि कोई परेशानी न हो और आपका इलाज आसानी से हो सके.

साल 5 लाख रुपए तक फ्री में इलाज: सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि इस योजना के तहत किस कौन पात्र हो, किसे लाभ मिल सकता है. आयुष्यमान हेल्थ योजना के प्रत्येक पात्र परिवार का हर साल 5 लाख रुपए तक फ्री में इलाज होता है. योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण (Transplant), नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज इस योजना के तहत किया जाता है.

पढ़ें- Aadhar Card Changes: अगर आधार कार्ड में चाहते हैं यह परिवर्तन! तो पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

देशभर के किसी भी अस्पताल में इलाज की सुविधा: अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक के टेस्ट, भर्ती के दौरान इलाज और भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप और दवाएं की निशुल्क सुविधा मिलती है. इस योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चयनित सरकारी या निजी अस्पताल में फ्री में इलाज की सुविधा होती है.

इस तरह से बनावाएं आयुष्मान कार्ड: चलिए अब बात करते हैं कि आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनवाएं. इसे बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक पहचान पत्र होना चाहिए. जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी हो. इसे लेकर यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र पर जाकर पात्रता की जांच कराएं, जब आप पात्रता जांच में पात्र पाए जाएंगे तो आपका आयुष्मान कार्ड आसानी से बन जाएगा.

अस्पताल में भर्ती होने के हालात में बन सकता है कार्ड: इस तरह से भी आयुष्मान हेल्थ कार्ड बन सकता है. योजना से एफिलेटेड अस्पताल में भर्ती होने के हालात में आयुष्मान मित्र के जारिए फ्री कार्ड बनवाया जा सकता है. इतना ही नहीं आप ग्राम रोजगार सहायक और वार्ड इंचार्ज की मदद से भी आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनावा सकते हैं. अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया तो तुरंत आवेदन करिए और अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाकर फ्री इलाज का लाभ उठाइए.

कॉल सेंटर से ले सकते हैं अधिक जानकारी: आयुष्मान भारत के लिए देश के 6 जोन में कॉल सेंटर खुले हैं. 200 कर्मियों की हेल्प से 24 घंटे चलते हैं. आप आयुष्मान हेल्थ योजना कार्ड के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर जान सकते हैं. कॉल सेंटर में फोन करके लाभार्थी अपने नजदीक के अस्पताल से लेकर योजना से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.

हैदराबाद. देश में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की गई है. इसके तहत ये कार्ड सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होता है. इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाता है. ये केंद्र सरकार की योजना है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. ये एक पैन इंडिया हेल्थ स्कीम है. वहीं, कई बार छोटी सी भूल बड़ा संकट पैदा कर देती है. इसलिए यहां जानिए कि आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें, ताकि कोई परेशानी न हो और आपका इलाज आसानी से हो सके.

साल 5 लाख रुपए तक फ्री में इलाज: सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि इस योजना के तहत किस कौन पात्र हो, किसे लाभ मिल सकता है. आयुष्यमान हेल्थ योजना के प्रत्येक पात्र परिवार का हर साल 5 लाख रुपए तक फ्री में इलाज होता है. योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण (Transplant), नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज इस योजना के तहत किया जाता है.

पढ़ें- Aadhar Card Changes: अगर आधार कार्ड में चाहते हैं यह परिवर्तन! तो पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

देशभर के किसी भी अस्पताल में इलाज की सुविधा: अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक के टेस्ट, भर्ती के दौरान इलाज और भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप और दवाएं की निशुल्क सुविधा मिलती है. इस योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चयनित सरकारी या निजी अस्पताल में फ्री में इलाज की सुविधा होती है.

इस तरह से बनावाएं आयुष्मान कार्ड: चलिए अब बात करते हैं कि आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनवाएं. इसे बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक पहचान पत्र होना चाहिए. जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी हो. इसे लेकर यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र पर जाकर पात्रता की जांच कराएं, जब आप पात्रता जांच में पात्र पाए जाएंगे तो आपका आयुष्मान कार्ड आसानी से बन जाएगा.

अस्पताल में भर्ती होने के हालात में बन सकता है कार्ड: इस तरह से भी आयुष्मान हेल्थ कार्ड बन सकता है. योजना से एफिलेटेड अस्पताल में भर्ती होने के हालात में आयुष्मान मित्र के जारिए फ्री कार्ड बनवाया जा सकता है. इतना ही नहीं आप ग्राम रोजगार सहायक और वार्ड इंचार्ज की मदद से भी आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनावा सकते हैं. अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया तो तुरंत आवेदन करिए और अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाकर फ्री इलाज का लाभ उठाइए.

कॉल सेंटर से ले सकते हैं अधिक जानकारी: आयुष्मान भारत के लिए देश के 6 जोन में कॉल सेंटर खुले हैं. 200 कर्मियों की हेल्प से 24 घंटे चलते हैं. आप आयुष्मान हेल्थ योजना कार्ड के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर जान सकते हैं. कॉल सेंटर में फोन करके लाभार्थी अपने नजदीक के अस्पताल से लेकर योजना से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.