ETV Bharat / state

Conference Of Governors: राष्ट्रपति भवन में आज से शुरू होगा राज्यपालों का 51 वां सम्मेलन, राज्यपाल कलराज मिश्र देंगे प्रेजेंटेशन

राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में आज से राज्यपालों का 51 वां सम्मेलन (Conference Of Governors) प्रारंभ हो रहा है. राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) इस सम्मेलन में प्रेजेंटेशन देंगे. इसमें वो श्रेष्ठ भारत अभियान में प्रदेश की उपलब्धियों और प्रयासों को प्रस्तुत करेंगे.

Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र देंगे प्रेजेंटेशन
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 9:23 AM IST

जयपुर: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में 51 वां राज्यपाल (Governor) और उपराज्यपाल सम्मेलन (Conference Of Governors) शुरू होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहेंगे. बताया जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस में वो श्रेष्ठ भारत अभियान पर प्रेजेंटेशन भी दे सकते हैं. जिसमें अपने कार्यकाल के दौरान किए गए नवाचारों (Innovations) को भी प्रस्तुत करेंगे. कलराज मिश्र का 13 नवंबर को जयपुर वापसी का कार्यक्रम है.

मिश्र रखेंगे अब तक के काम-काज की रिपोर्ट

सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) अपने प्रेजेंटेशन में बताएंगे कि बतौर राज्यपाल उन्होंने राजस्थान में अब तक क्या नवाचार किए और इसका प्रदेश को कितना फायदा हुआ. इसके साथ ही राज्य की रिपोर्ट और यहां की समस्याओं- खासकर किसानों के मुद्दे (Farmers Issue), दलित (Dalit) और आदिवासी इलाकों के हालात, प्रदेश में महिलाओं और दलितों की स्थिति, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याण की स्कीम्स (Social Welfare Schemes), प्रोजेक्ट्स का इम्प्लीमेंटेशन (Projects Implementation) आदि का भी उल्लेख किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि भविष्य को लेकर राजस्थान में किन योजनाओं व कार्यक्रमों को राज्यपाल के स्तर पर शुरू करने की प्लानिंग है.

पढ़ें-प्रियंका के साथ गहलोत की बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों पर जल्द निर्णय संभव

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहेंगे मौजूद

सम्मेलन में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल होंगे. कोरोना कालखंड में ये सम्मेलन वर्चुअल हुआ था लेकिन अब इस सम्मेलन में राज्यपाल और उपराज्यपाल मौजूद रहकर अपने-अपने राज्य के हालात को लेकर राष्ट्रपति के सामने प्रेजेंटेशन देंगे.

जयपुर: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में 51 वां राज्यपाल (Governor) और उपराज्यपाल सम्मेलन (Conference Of Governors) शुरू होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहेंगे. बताया जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस में वो श्रेष्ठ भारत अभियान पर प्रेजेंटेशन भी दे सकते हैं. जिसमें अपने कार्यकाल के दौरान किए गए नवाचारों (Innovations) को भी प्रस्तुत करेंगे. कलराज मिश्र का 13 नवंबर को जयपुर वापसी का कार्यक्रम है.

मिश्र रखेंगे अब तक के काम-काज की रिपोर्ट

सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) अपने प्रेजेंटेशन में बताएंगे कि बतौर राज्यपाल उन्होंने राजस्थान में अब तक क्या नवाचार किए और इसका प्रदेश को कितना फायदा हुआ. इसके साथ ही राज्य की रिपोर्ट और यहां की समस्याओं- खासकर किसानों के मुद्दे (Farmers Issue), दलित (Dalit) और आदिवासी इलाकों के हालात, प्रदेश में महिलाओं और दलितों की स्थिति, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याण की स्कीम्स (Social Welfare Schemes), प्रोजेक्ट्स का इम्प्लीमेंटेशन (Projects Implementation) आदि का भी उल्लेख किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि भविष्य को लेकर राजस्थान में किन योजनाओं व कार्यक्रमों को राज्यपाल के स्तर पर शुरू करने की प्लानिंग है.

पढ़ें-प्रियंका के साथ गहलोत की बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों पर जल्द निर्णय संभव

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहेंगे मौजूद

सम्मेलन में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल होंगे. कोरोना कालखंड में ये सम्मेलन वर्चुअल हुआ था लेकिन अब इस सम्मेलन में राज्यपाल और उपराज्यपाल मौजूद रहकर अपने-अपने राज्य के हालात को लेकर राष्ट्रपति के सामने प्रेजेंटेशन देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.