जयपुर. राजधानी की वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली खातीपुरा पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम राजू गुर्जर, राजू खटाना और दिनेश खंगार बताया.
आरोपियों ने वैशाली नगर, चित्रकूट, झोटवाड़ा, बजाज नगर, विधायक पुरी और जयपुर के विभिन्न थाना इलाकों में दुपहिया वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपियों ने बताया कि वह चुराए गए दुपहिया वाहन जहांगीर खान नामक व्यक्ति को बेचते हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहांगीर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने अब तक आरोपियों की निशानदेही पर चुराई गई 14 बाइक बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी वैशाली नगर, चित्रकूट, झोटवाड़ा, बजाज नगर सहित कई थानों में चोरी के अनेक प्रकरणों में वांछित चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें और भी वारदातों से पर्दा उठने की संभावना है.
मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई-
राजधानी में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गलता गेट और सदर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक बरामद की है. पुलिस ने गलता गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए फैजल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है. इसके साथ ही सदर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मुस्तकीम आलम को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: जयपुर: हिरासत में लिया गया पांच लाख का इनामी बदमाश, SMS अस्पताल में करवाया गया ऑपरेशन
इसके साथ ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कोतवाली थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए 18.5 ग्राम गांजे के साथ मनीष सोलंकी, अरुण गुर्जर और अजय चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ पुलिस कर रही है.