मेष : आज आप किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बहुत से अच्छे मौके आपका इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी, जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है. सहकर्मियों से बातों में नर्मी लाएं. आज का दिन आपके लिए प्रगतिशील रह सकता है. संभव हो तो नए कार्य मध्याह्न से पहले ही संपन्न कर लें. समय आत्मविश्वास में बढ़ौतरी के संकेत दे रहा है. मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन भी संभव है. किसी बड़े कार्य की ओर अग्रसर होंगे. नए संपर्कों का लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली अंक: 5
भाग्यशाली रंग: ग्रे रंग
वृषभ : आज का दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप बिजनेस के सिलसिले में बाहर भी जा सकते हैं. इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर भी आ सकते हैं. लवमेट आज अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते है. आज पूरा समय परिवार वालों के साथ बिताने के लिए भी प्लान कर सकते हैं. रात को सबके साथ बाहर डिनर करने भी जा सकते हैं. बिजनेस संबधी लोगों को आज अपने काम में मुनाफा मिलेगा. आपको आनन्द की प्राप्ति होगी.
भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली अंक: 7
भाग्यशाली रंग: हल्का पीला
मिथुन : आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुंचाएंगे. अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें. यह सबसे बेहतर मरहम है. वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. आपको आज अपने जीवनसाथी का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है. बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें.
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली अंक: 9
भाग्यशाली रंग: सोना रंग
कर्क : आज आपका परिवार आपके लिए सहायता का स्त्रोत होगा. वो आपकी हर प्रकार से मदद करने को तैयार रहेंगे. आज आपको शुभ समाचार मिलेगा. स्वयं प्रयासों से राज्यपक्ष से अर्थ प्राप्ति संभव है. व्यवसाय में लाभ होने के आसार है. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी. गणेश जी कहते हैं आज आपके परिवार की जरूरतें पूरी होगी. पूर्व में की गई मेहनत का फल मिल सकता है. आज आपकी मानसिक ऊर्जा चरम सीमा पर रहेगी. आपको मुश्किलें भी अवसर के रूप में दिखेंगी. मुश्किलों से लड़ने का आपका ये स्वभाव आपको जिंदगी में बहुत आगे ले जाएगा.
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली अंक: 8
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग
पढ़ें- Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
सिंह : आज का दिन खुशहाल रहने वाला है. आर्किटेक के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज अच्छा अवसर मिल सकता है. किसी अच्छी जगह आपकी जॉब भी लग सकती है. किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है. शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा. किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं. नियमित योग करने से आज आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा.
भाग्यशाली दिशा: दक्षिणपूर्व
भाग्यशाली अंक: 3
भाग्यशाली रंग: चन्दन रंग
कन्या : परिवार वालों के साथ आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है. आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा.
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली अंक: 4
भाग्यशाली रंग: हल्का नीला
तुला : आज छोटी-मोटी रुकावटों का सामना कर लेंगे. आने वाले दिन भी आपके लिए बेहतर रहेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. किसी से विवाद न करें. सावधानी रखें. कामयाबी का रास्ता खुल रहा है, नए संबंधों से फायदा होगा. आपका कार्य कौशल उभरकर सामने आएगा. आपको वांछित सहयोग भी मिलेगा. आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं. अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जाने की सोच रहे हैं तो अवश्य जाएं और इसका फायदा अपने आप को खुश रखने में उठाएं.
भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली अंक: 2
भाग्यशाली रंग: हरा रंग
वृश्चिक : आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिससे आपको नया सिखने को मिलेगा. आज आप फीजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे तो आपके भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे में आसानी होगी. आज आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा. ऑफिस में आज एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम जल्दी पूरा हो जाएगा. जिससे खुश होकर बॉस आपकी पीठ थपथपा सकते हैं. वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. कोई जरूरी केस आज आपके पक्ष में रहेगा. आज दोस्तों के साथ लंबे टूर का प्लान बन सकता है.
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली अंक: 9
भाग्यशाली रंग: हल्का लाल
पढ़ें- Panchang 12 February: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग
धनु : आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है.
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली अंक: 6
भाग्यशाली रंग: हल्का हरा
मकर : आज आपका झुकाव आज कुछ हद तक आध्यात्मिकता की ओर रहेगा. आप किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं. धन लाभ के योग हैं. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी. आकस्मिक भावनाओं के बहाव में बहने के स्थान पर स्पष्ट सोच से काम लें. अगर आप थोड़ी सी समझदारी से काम लेंगे तो समाधान जल्दी निकलेगा और आपको जल्दी खुशी मिलेगी. आप आज ऊर्जा से भरे हैं, आपके आकर्षण और कुशलता से आज घर-ऑफिस में सब प्रभावित होंगे. आर्थिक और व्यापारिक नियोजन करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज आप जो भी कार्य करने वाले है वो सरलता और सफल होंगे.
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली अंक: 7
भाग्यशाली रंग: हरा रंग
कुंभ : आज का दिन धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आप आपकी धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे. ऑफिस में आज कुछ सहकर्मी आपके काम का विरोध करेंगे तो कुछ सहकर्मी आपके पक्ष में भी रहेंगे और कुछ सहकर्मी आपके विपक्ष में रहेंगे. स्टूडेंट को आज अपनी पढ़ाई में बदलाव करने के लिए टाइम- टेबल मेंचेंजेस करने की जरूरत है. परिवार में पिछले जिस गलतियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे वो आज जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जाएगें. आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है. जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी.
भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली अंक: 1
भाग्यशाली रंग: पीला रंग
मीन : रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएं तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा. काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें. यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है.
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली अंक: 5
भाग्यशाली रंग: चांदी रंग