जयपुर. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन राजस्थान के 2 खिलाड़ियों रवि बिश्नोई और आकाश सिंह ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है.
रवि बिश्नोई ने फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, तो वहीं आकाश सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी भारत के लिए की. टूर्नामेंट की बात करें तो जोधपुर के रवि बिश्नोई ने अपनी जादुई गुगली और लेग ब्रेक से सभी को चौंका दिया और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करते हुए विश्व में सबसे अधिक 17 विकेट हासिल किए हैं, वहीं भरतपुर के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की.
इन दोनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और राजस्थान के पूर्व रणजी कप्तान पंकज सिंह ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी कम समय में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी और राजस्थान के लिए खुशी की बात है कि इस तरह के 2 नए खिलाड़ी उन्होंने विश्व क्रिकेट को दिए हैं. खासकर रवि बिश्नोई ने फाइनल मुकाबले में जिस तरह से विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई वह काफी शानदार थी, तो तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने भी काफी शानदार गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में दिखाई.
पढ़ें- अनोखा शादी कार्ड : दूल्हे ने अमित शाह के फोटो के साथ लिखवाया 'I Support CAA'
इसी के साथ सिंह ने कहा कहा कि अगर आरसीए और बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों पर गंभीरता दिखाए तो इन दोनों खिलाड़ियों का भविष्य काफी सुनहरा है.