ETV Bharat / state

जयपुर: कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति के परिजनों में 33 की रिपोर्ट नेगेटिव - जयपुर न्यूज

जयपुर के जोबनेर में 4 दिन पहले कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति के परिजनों और संपर्क में आने वाले 46 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से मृतक से सीधे संपर्क में आने वाले 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं कस्बें में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

corona report negitive in jobner, जोबनेर में कोरोना संक्रमण
जोबनेर में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:33 AM IST

जयपुर. जिले के जोबनेर में 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया था, जिसकी मौत के बाद कश्बे में कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके बाद मृतक के संपर्क में आने वाले 46 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस ली है.

ये पढ़ें: जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा

ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी ने बताया कि 52 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद कस्बे में अघोषित कर्फ्यू लगाया गया. वहीं चिकित्सा विभाग टीम ने उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले वार्ड के हर व्यक्ति के सैंपलिंग का कार्य शुरू किया. रविवार को जिन 46 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे उसमें 33 व्यक्तियों परिवारजनों में रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसमें मृतक व्यक्ति के अधिकांश परिजन सीधे संपर्क में थे. मृतक की पत्नी बच्चे अधिकांश परिजन शामिल थे. चौधरी ने बताया कि कुछ बाकी व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है. अन्य 52 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

वहीं ग्रामीण एसपी शंकर दत शर्मा ने बताया यह जो नुकसान हो चुका है उस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाकर लोगों को समझाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि अब संक्रमण को आगे नहीं फैलने दिया जाएगा .क्योंकि इस व्यक्ति के अस्पताल आने से यह संक्रमण हुआ था जिसमें यह करोना पॉजिटिव पाया गया था.

ये पढ़ें: जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

वहीं कस्बें में बाजार पूरी तरह बंद रहा. सब्जी की फेरी लगाने वाले नहीं दिखे. नगर पालिका की ओर से घरों में खाद्य आपूर्ति के लिए समय सारणी दी गई. प्रत्येक वार्ड में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक हाथों में दस्ताने वह मास्क लगाकर आपूर्ति करवाई जाएगी. खाद्य सामग्री के विक्रेता को मोबाइल पर ऑर्डर लेकर होम सर्विस देनी होगी.

जयपुर. जिले के जोबनेर में 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया था, जिसकी मौत के बाद कश्बे में कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके बाद मृतक के संपर्क में आने वाले 46 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस ली है.

ये पढ़ें: जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा

ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी ने बताया कि 52 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद कस्बे में अघोषित कर्फ्यू लगाया गया. वहीं चिकित्सा विभाग टीम ने उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले वार्ड के हर व्यक्ति के सैंपलिंग का कार्य शुरू किया. रविवार को जिन 46 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे उसमें 33 व्यक्तियों परिवारजनों में रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसमें मृतक व्यक्ति के अधिकांश परिजन सीधे संपर्क में थे. मृतक की पत्नी बच्चे अधिकांश परिजन शामिल थे. चौधरी ने बताया कि कुछ बाकी व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है. अन्य 52 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

वहीं ग्रामीण एसपी शंकर दत शर्मा ने बताया यह जो नुकसान हो चुका है उस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाकर लोगों को समझाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि अब संक्रमण को आगे नहीं फैलने दिया जाएगा .क्योंकि इस व्यक्ति के अस्पताल आने से यह संक्रमण हुआ था जिसमें यह करोना पॉजिटिव पाया गया था.

ये पढ़ें: जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

वहीं कस्बें में बाजार पूरी तरह बंद रहा. सब्जी की फेरी लगाने वाले नहीं दिखे. नगर पालिका की ओर से घरों में खाद्य आपूर्ति के लिए समय सारणी दी गई. प्रत्येक वार्ड में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक हाथों में दस्ताने वह मास्क लगाकर आपूर्ति करवाई जाएगी. खाद्य सामग्री के विक्रेता को मोबाइल पर ऑर्डर लेकर होम सर्विस देनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.