ETV Bharat / state

जयपुर : प्रदर्शन के नाम पर कांग्रेस के मंत्रियों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए प्रदेश भर में शुक्रवार को कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किए गए. अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की नाक के नीचे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई. सिर्फ डोटासरा ही नहीं यहां पर परिवहन मंत्री खाचरियावास, ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी मौजूद थे.

Corona guidelines in rajasthan, protest of Congress in jaipur
प्रदर्शन के नाम पर कांग्रेस के मंत्रियों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 2:39 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन के साथ धारा 144 लागू है. किसी भी सार्वजनिक जगह पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक है बावजूद इसके बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता एकत्रित हुए. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोनागाइड लाइन की पालना की अपील करते हैं लेकिन इन प्रदर्शन को देख ऐसा लेग रहा था कि किसी को कोरोना संक्रमण के खतरे की चिंता ही नहीं.

हर जगह कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जयपुर में तो अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की नाक के नीचे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. इसका उन्हें आभास भी हुआ यहीं वजह रही कि अपना संबोधन शुरू होते ही उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि यह सांकेतिक प्रदर्शन था लेकिन यहां ज्यादा भीड़ होने के लिए माफी चाहता हूं.

Corona guidelines in rajasthan, protest of Congress in jaipur
प्रदर्शन के नाम पर कांग्रेस के मंत्रियों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां
राजनीतिक सभाओं और धरना-प्रदर्शन पर है रोक- प्रदेश भर में कोरोना गाइडलाइंस के चलते धारा-144 लागू है. किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों, धरने प्रदर्शन, शादी समारोह पर रोक लगी हुई है. यहां तक की शवयात्रा में भी 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. लेकिन शायद यह गाइडलाइंस प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और सरकार के मंत्रियों पर लागू नहीं होती है.

ये भी पढ़ें : पढ़ें- रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज, कहा- उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी, मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं

यहीं वजह ही कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए प्रदेश भर में आज कांग्रेस की ओर से पेट्रोल पंपो पर धरना प्रदर्शन किए गए. अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की नाक के नीचे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई. प्रदर्शन में जब कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही थी तब पीसीसी चीफ, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला भी थे. इसके अलावा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन के साथ धारा 144 लागू है. किसी भी सार्वजनिक जगह पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक है बावजूद इसके बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता एकत्रित हुए. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोनागाइड लाइन की पालना की अपील करते हैं लेकिन इन प्रदर्शन को देख ऐसा लेग रहा था कि किसी को कोरोना संक्रमण के खतरे की चिंता ही नहीं.

हर जगह कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जयपुर में तो अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की नाक के नीचे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. इसका उन्हें आभास भी हुआ यहीं वजह रही कि अपना संबोधन शुरू होते ही उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि यह सांकेतिक प्रदर्शन था लेकिन यहां ज्यादा भीड़ होने के लिए माफी चाहता हूं.

Corona guidelines in rajasthan, protest of Congress in jaipur
प्रदर्शन के नाम पर कांग्रेस के मंत्रियों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां
राजनीतिक सभाओं और धरना-प्रदर्शन पर है रोक- प्रदेश भर में कोरोना गाइडलाइंस के चलते धारा-144 लागू है. किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों, धरने प्रदर्शन, शादी समारोह पर रोक लगी हुई है. यहां तक की शवयात्रा में भी 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. लेकिन शायद यह गाइडलाइंस प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और सरकार के मंत्रियों पर लागू नहीं होती है.

ये भी पढ़ें : पढ़ें- रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज, कहा- उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी, मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं

यहीं वजह ही कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए प्रदेश भर में आज कांग्रेस की ओर से पेट्रोल पंपो पर धरना प्रदर्शन किए गए. अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की नाक के नीचे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई. प्रदर्शन में जब कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही थी तब पीसीसी चीफ, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला भी थे. इसके अलावा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.