जयपुर. ईआरसीपी परियोजना को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस पर बयान जारी करते हुए गजेंद्र सिंह के बयान को राजस्थान की जनभावना का अपमान बताया है. पवन खेड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राजस्थान एक प्रमुख मुद्दा रहा है, जिसके बारे में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से भी लोगों ने चर्चा की थी.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर यह कहना कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बना दो, 46 हजार करोड़ रुपये दे दूंगा, दर्शाता है कि भाजपा को राजस्थान की जनता की पीड़ा से कोई सहानुभूति नहीं है. भाजपा केवल सत्ता लोलुपता के कारण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा या कोई विशेष ग्रांट नहीं दे रही है.
-
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर केंद्रिय जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur की अपमानजनक टिप्पणी पर @INCIndia का वक्तव्य। pic.twitter.com/9Ka1fvyp8P
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर केंद्रिय जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur की अपमानजनक टिप्पणी पर @INCIndia का वक्तव्य। pic.twitter.com/9Ka1fvyp8P
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 27, 2023पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर केंद्रिय जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur की अपमानजनक टिप्पणी पर @INCIndia का वक्तव्य। pic.twitter.com/9Ka1fvyp8P
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 27, 2023
गजेंद्र सिंह शेखावत का वीडियो वायरल : दरअसल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें वह ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राज बना दो, 46 हजार करोड़ रुपये दे दूंगा. यह वीडियो सवाई माधोपुर में सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं से मुलाकात के वक्त का बताया जा रहा है.
पवन खेड़ा ने कहा कि राजस्थान से सांसद बन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री बनने के बावजूद गजेंद्र सिंह शेखावत अभी तक इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए एक पैसा भी केंद्र सरकार से नहीं दिलवा सके. वह अब केवल राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का नाम ले रहे हैं, जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 2022-23 के बजट में 9600 करोड़ और 23-24 के बजट में 13500 करोड़ रुपये का प्रावधान इस परियोजना के लिए कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार सहयोग करे या नहीं, जनता के हित में पूरी राजस्थान नहर परियोजना का काम पूरा किया जाएगा.
पढे़ं : ERCP पर मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ...यहां जानिए पूरा मामला
मोदी को याद दिलाया वादा, कहा- जन विरोधी मानसिकता का जनता देगी जवाब : अपने बयान में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई 2018 को जयपुर और 6 अक्टूबर 2018 के बयान का जिक्र करते हुए कहा गया कि अजमेर में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में की थी, लेकिन चुनाव में भाजपा की हार के बाद राजस्थान की जनता से बदला लेने की भावना रखते हुए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया.
-
राजस्थान की जनता के प्रति #भाजपा की ये निकृष्ट व कुंठित सोच का प्रमाण है।#ERCP का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ये "हीन व हलका" आचरण देखिए।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सत्ता के लालची कह रहे हैं "#ERCP बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो"। pic.twitter.com/0kswNytG4R
">राजस्थान की जनता के प्रति #भाजपा की ये निकृष्ट व कुंठित सोच का प्रमाण है।#ERCP का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ये "हीन व हलका" आचरण देखिए।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) June 26, 2023
सत्ता के लालची कह रहे हैं "#ERCP बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो"। pic.twitter.com/0kswNytG4Rराजस्थान की जनता के प्रति #भाजपा की ये निकृष्ट व कुंठित सोच का प्रमाण है।#ERCP का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ये "हीन व हलका" आचरण देखिए।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) June 26, 2023
सत्ता के लालची कह रहे हैं "#ERCP बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो"। pic.twitter.com/0kswNytG4R
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राजस्थान की 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर को पेयजल सुविधा मिलने के साथ ही 2 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र विकसित किया जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की, लेकिन भाजपा की हार के बाद इस पैकेज की राशि की राह आज 8 साल बाद भी बिहार की जनता देख रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ऐसी छोटी घोषणाओं और जन विरोधी मानसिकता का देश की जनता आने वाले समय में जवाब देगी.