जयपुर. बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा के विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस पलटवार किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने आज ज्ञानदेव आहूजा के इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि आहूजा के इसी आचरण के चलते इस बार बीजेपी में उन्हें दरकिनार किया गया था.
कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि अब एक बार फिर से आहूजा इसी तरीके की तुष्टीकरण की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उससे ना केवल वे अपनी गरिमा का हनन कर रहे हैं बल्कि एक महिला की गरिमा कभी हनन हो रहा है.
वहीं बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ज्ञानदेव आहूजा हमेशा रामलीला में रावण की भूमिका निभाते रहे हैं और आज भी उनका मानस इससे बाहर आने का नहीं है. जिसके चलते उनके मुंह से ऐसी बातें निकल रही हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव की तुलना सूर्पनखा से की थी. वहीं आहूजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रावण बताया था.