जयपुर. राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत मंत्रियों के साथ 3 घंटे मैराथन बैठक की. इस बैठक में 2023 में सरकार कैसे वापस रिपीट हो इस पर मंत्रियों के सुझाव मांगे गए. बैठक में पहले आधे घंटे पेपर लीक पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने लाखों नौकरियां दी, लेकिन पेपर लीक पर हमारे लोग, हमारे बचाव की जगह हमारे खिलाफ बोलते हैं जो सुसाइडल है.
थर्ड ग्रेड ट्रांसफर खोलने की बात: मंत्री परसादी लाल मीणा ने थर्ड ग्रेड ट्रांसफर खोलने की बात रखी. मुरारीलाल और विजेंद्र ओला के विरोध के बाद भी मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला से थर्ड ग्रेड ट्रांसफर खोलने को कहा. उन्होंने कहा कि ये तबादले 2016 से पहले की भर्ती के हो. इस दौरान मिले सुझावों में पुलिस प्रशासन पर सबसे ज्यादा सवाल गहलोत मंत्रिमंडल ने उठाए.
पैसे लेकर हो रहे तबादले: प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि एक अधिकारी 30-30 हज़ार लेकर पुलिसकर्मियों के तबादले कर रहा है. सुखराम विश्नोई ने कहा कि 30 नहीं अभी कीमत बढ़ गई है और 60 हो गई है, जिसका हेमाराम ने भी समर्थन किया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जिस एसएचओ को मेरे यहां लगाया गया. वह मेरे, भंवर जितेंद्र के फोन के बावजूद मेरे ऑफिस पहुंच गया और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने लगा. इस पर मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि यह एसएचओ ऐसा ही है.
आपसी कलह बैठक में आई सामने: प्रभारी रंधावा ने कहा कि आप गृहराज्य मंत्री हो एक एसएचओ पर कार्रवाई नहीं कर सकते, जिस पर गृहराज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने धीरे से कहा कि उनके पास यह अधिकार नहीं है. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने प्रभारी को जोर से कहा कि यह तो एक कांस्टेबल का भी तबादला नहीं कर सकते. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी कहा कि पुलिस अगर मंत्रियों के अंडर कर दी जाए और मंत्रियों को उनकी 90 प्रतिशत ताकत दी जाए, तो 150 सीटें कांग्रेस की आएगी. मंत्री प्रताप सिंह ने जेडीए की ओर से की जा रही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर भी रोक लगाने की मांग की.
गहलोत और पलायट की इन फाइट दूर करने की मांग: बैठक के दौरान मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि हमारे दोनों प्रमुख नेताओं की इन फाइट अगर दूर होगी, तो कांग्रेस को जीतने से कोई नहीं रोक सकता जिसका कई अन्य मंत्रियों ने भी समर्थन किया. इस मीटिंग में सालेह मोहम्मद बोलने लगे तो डोटासरा ने कहा कि पहले अपनी और रुपाराम की लड़ाई समाप्त करो नहीं तो दोनों हारोगे. दरअसल, मंत्री सालेह मोहम्मद अपने विभाग को लेकर बात रख रहे थे.
महेश जोशी और मुरारी लाल मीणा में तकरार: इस बैठक के दौरान मंत्री महेश जोशी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. इस पर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि यात्रा में क्या हुआ यह हम सब जानते हैं. इस पर महेश जोशी और मुरारी लाल मीणा में तकरार हो गई. महेश जोशी ने कहा कि मैं आपसे पूछ कर तय नहीं करूंगा कि मुझे क्या बोलना है. वहीं, मुरारी लाल मीणा ने सरकार से मांग की कि किसानों को चाहे रात में बिजली मिले या दिन में, लेकिन एक समय बिना कटौती के बिजली मिलनी चाहिए.