ETV Bharat / state

Teacher Recruitment 2021 : गहलोत सरकार ने की भर्ती की घोषणा फिर भी निराश हैं कंप्यूटर शिक्षक, कहा- संविदा पर नहीं नियमित नियुक्ति दें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को संविदा पर 10,453 पदों पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए घोषणा की है. लेकिन इस घोषणा के बाद भी कंप्यूटर शिक्षक (computer teacher) खुश नहीं हैं इनकी मांग है कि संविदा शिक्षक (contract teacher) के बजाय नियमित तरीके से उन्हें किया जाए.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
गहलोत सरकार ने की भर्ती की घोषणा फिर भी निराश हैं कंप्यूटर शिक्षक
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 2:32 PM IST

जयपुर. जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न भर्तियों को 'अनलॉक' करने की कवायद शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार शाम को कंप्यूटर अनुदेशक का नया कैडर सृजित करने के साथ ही कंप्यूटर अनुदेशक के 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा के आधार पर तत्काल भर्ती की मंजूरी दे दी है. लेकिन इससे राजस्थान के करीब 3 लाख कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार युवा खुश नहीं हैं.

गहलोत सरकार ने की भर्ती की घोषणा फिर भी निराश हैं कंप्यूटर शिक्षक

दरसअल, कंप्यूटर शिक्षकों का कैडर सृजित कर इन पदों पर भर्ती की बेरोजगारों की मांग पुरानी है. लेकिन सरकार ने अब इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की मंजूरी जारी की है. जबकि करीब तीन लाख कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार नियमित रूप से भर्ती की मांग पर अड़े हुए हैं.

साल 2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था प्रदेश के करीब 3 लाख बेरोजगारों को एक उम्मीद जगी थी. सत्ता में आने के करीब ढाई साल बाद गहलोत सरकार ने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती संविदा पर निकाली है.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
कंप्यूटर शिक्षकों के प्रदर्शन में किसान नेता राकेश टिकैत

सरकार को अपना चुनावी वादा याद दिलाने के लिए कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में इन बेरोजगारों ने अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल अभियान चलाया और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
वर्चुअल तरीके से विरोध जताते हुए कंप्यूटर शिक्षक

अब कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि सरकार नियमित भर्ती के बजाए संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है. कंप्यूटर शिक्षित विरोध करना शुरू कर दिया है.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार

कंप्यूटर शिक्षक दीपेश कहते हैं- राजस्थान में करीब 3 लाख कंप्यूटर शिक्षक बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. भर्ती नहीं होने से प्रदेश की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 83 लाख बच्चे भी कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हैं.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए

ऐसे में राजस्थान की युवा पीढ़ी और बच्चे भी चाहते हैं कि स्कूलों में नियमित तौर पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती हो. अपनी मांग को लेकर कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 15 दिन से सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर वर्चुअल धरना दिया जा रहा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी तो अब पूरा भी करे.

कंप्यूटर शिक्षकों की क्या हैं मांगे-

कंप्यूटर शिक्षितों की मांग है कि भर्ती नियमित तौर पर ही होनी चाहिए. इनका कहना है कि 10,453 पदों पर भर्ती करने का फैसला मुख्यमंत्री गहलोत ने लिया है लेकिन अभी भी करीब 2 लाख 90 हजार शिक्षक इंतजार में हैं. इसके आलावा संविदा पर नहीं बल्कि नियमित आधार पर भर्ती की जाए.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ

ये भी पढ़ें: राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती पहली बार प्रदेश में होने जा रही है. ऐसे में यह भर्ती संविदा के माध्यम से नहीं होनी चाहिए.

उपेन यादव ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक और अन्य अधिकारियों से मिलकर मांग उठाई है. उनका कहना है कि हर स्तर पर इस मामले को लेकर अपनी आवाज उठाई जा रही है. उम्मीद है सरकार जल्द इस मामले का निस्तारण कर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को राहत देगी.

जयपुर. जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न भर्तियों को 'अनलॉक' करने की कवायद शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार शाम को कंप्यूटर अनुदेशक का नया कैडर सृजित करने के साथ ही कंप्यूटर अनुदेशक के 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा के आधार पर तत्काल भर्ती की मंजूरी दे दी है. लेकिन इससे राजस्थान के करीब 3 लाख कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार युवा खुश नहीं हैं.

गहलोत सरकार ने की भर्ती की घोषणा फिर भी निराश हैं कंप्यूटर शिक्षक

दरसअल, कंप्यूटर शिक्षकों का कैडर सृजित कर इन पदों पर भर्ती की बेरोजगारों की मांग पुरानी है. लेकिन सरकार ने अब इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की मंजूरी जारी की है. जबकि करीब तीन लाख कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार नियमित रूप से भर्ती की मांग पर अड़े हुए हैं.

साल 2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था प्रदेश के करीब 3 लाख बेरोजगारों को एक उम्मीद जगी थी. सत्ता में आने के करीब ढाई साल बाद गहलोत सरकार ने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती संविदा पर निकाली है.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
कंप्यूटर शिक्षकों के प्रदर्शन में किसान नेता राकेश टिकैत

सरकार को अपना चुनावी वादा याद दिलाने के लिए कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में इन बेरोजगारों ने अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल अभियान चलाया और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
वर्चुअल तरीके से विरोध जताते हुए कंप्यूटर शिक्षक

अब कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि सरकार नियमित भर्ती के बजाए संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है. कंप्यूटर शिक्षित विरोध करना शुरू कर दिया है.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार

कंप्यूटर शिक्षक दीपेश कहते हैं- राजस्थान में करीब 3 लाख कंप्यूटर शिक्षक बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. भर्ती नहीं होने से प्रदेश की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 83 लाख बच्चे भी कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हैं.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए

ऐसे में राजस्थान की युवा पीढ़ी और बच्चे भी चाहते हैं कि स्कूलों में नियमित तौर पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती हो. अपनी मांग को लेकर कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 15 दिन से सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर वर्चुअल धरना दिया जा रहा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी तो अब पूरा भी करे.

कंप्यूटर शिक्षकों की क्या हैं मांगे-

कंप्यूटर शिक्षितों की मांग है कि भर्ती नियमित तौर पर ही होनी चाहिए. इनका कहना है कि 10,453 पदों पर भर्ती करने का फैसला मुख्यमंत्री गहलोत ने लिया है लेकिन अभी भी करीब 2 लाख 90 हजार शिक्षक इंतजार में हैं. इसके आलावा संविदा पर नहीं बल्कि नियमित आधार पर भर्ती की जाए.

computer teacher recruitment, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ

ये भी पढ़ें: राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती पहली बार प्रदेश में होने जा रही है. ऐसे में यह भर्ती संविदा के माध्यम से नहीं होनी चाहिए.

उपेन यादव ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक और अन्य अधिकारियों से मिलकर मांग उठाई है. उनका कहना है कि हर स्तर पर इस मामले को लेकर अपनी आवाज उठाई जा रही है. उम्मीद है सरकार जल्द इस मामले का निस्तारण कर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को राहत देगी.

Last Updated : Jun 20, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.