ETV Bharat / state

Chhath Puja in Jaipur: गलता तीर्थ में दिखा पूर्वांचल सा नजारा, सूर्य को अर्घ्य दे महिलाओं ने छठी मइया से मांगा आशीष - Rajasthan Hindi news

राजधानी के गलता तीर्थ में रविवार को पूर्वांचल का नजारा देखने को (Celebration of Chhath Puja in Jaipur) मिला. यहां सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ मनाया गया. लोगों ने छठी मैया के भजनों के साथ अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर विधि व्रत पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि और संतान प्राप्ति की कामना की.

Celebration of Chhath Puja in Jaipur
Celebration of Chhath Puja in Jaipur
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:46 PM IST

जयपुर. लोक आस्था का महापर्व डाला छठ रविवार को छोटी काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया (Celebration of Chhath Puja in Jaipur) गया. चार दिवसीय छठ महापर्व का शहर में गलता तीर्थ सहित 30 से ज्यादा स्थानों पर आयोजन हुआ. व्रतियों ने गलता कुंड में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया. यहां तीन घंटे तक चले धार्मिक आयोजन स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

व्रती महिलाएं शाम के समय बांस की डलिया में ठेकुआ, गन्ना, मिठाइयां, फल, वस्त्र आदि से सजा कर परिवार के साथ लोक गीत गाते हुए घाट पर पहुंचीं. इसी तरह आमेर स्थित मावठे और शहर में मनाए गए कृत्रिम जलाशयों में सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ ही विधिवत पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. सोमवार सुबह व्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण कर व्रत का खोलेंगे. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

जयपुर. लोक आस्था का महापर्व डाला छठ रविवार को छोटी काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया (Celebration of Chhath Puja in Jaipur) गया. चार दिवसीय छठ महापर्व का शहर में गलता तीर्थ सहित 30 से ज्यादा स्थानों पर आयोजन हुआ. व्रतियों ने गलता कुंड में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया. यहां तीन घंटे तक चले धार्मिक आयोजन स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

व्रती महिलाएं शाम के समय बांस की डलिया में ठेकुआ, गन्ना, मिठाइयां, फल, वस्त्र आदि से सजा कर परिवार के साथ लोक गीत गाते हुए घाट पर पहुंचीं. इसी तरह आमेर स्थित मावठे और शहर में मनाए गए कृत्रिम जलाशयों में सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ ही विधिवत पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. सोमवार सुबह व्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण कर व्रत का खोलेंगे. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

गलता तीर्थ में दिखा पूर्वांचल का नजारा

पढ़ें. Chhath Puja 2022: आस्था के साथ वैज्ञानिक कारणों से भी अनूठा है छठ महापर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.