चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बे में फिल्मी स्टाइल में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई (accident in Chaksu). इससे पहले कार ने जयसिंहपुरा गांव NH12 पर एक राहगीर को चपेट में लिया. हादसे में घायल राहगीर को चाकसू राजकीय सैटेलाइट अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टोंक से तेज रफ्तार में चाकसू की तरफ आ रही फॉर्च्यूनर कार बीच सड़क पलट गई. इससे पहले कार ने सड़क पर कई बिजली के पोल को टक्कर मारती हुई निकली थी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके से कार चालक फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कार में 2 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची चाकसू पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है. चाकसू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त क्रेन की मदद से थाने ले आई और घटना की जांच शुरू की.