जयपुर. विधानसभा चुनाव 2018 पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अगुवाई में पार्टी भले ही चुनाव हार गई हो. लेकिन राजस्थान भाजपा में अभी भी राजे का जलवा कायम है. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में राजे कई जगहों पर ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगी.
भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्रियों से ज्यादा वसुंधरा राजे की डिमांड है. यही कारण है कि जिस चुनावी सभा में वसुंधरा राजे शामिल होने जा रही हैं. वहां जगह-जगह वसुंधरा का रास्ते में भव्य स्वागत हो रहा है. वहीं जयपुर के बगरू में हुई भाजपा विजय संकल्प सभा के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
जयपुर से लेकर बगरू तक वसुंधरा राजे का कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया. सांगानेर में तो भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और वरिष्ठ नेता भंवर लाल लील सहित कई कार्यकर्ता राजे के स्वागत में कई घंटों धूप में खड़े रहे. जैसे ही राजे का काफिला वहां से गुजरा तो मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
स्वागत का ये सिलसिला कई स्थानों पर जारी रहा. अपने समर्थकों के साथ वसुंधरा राजे का स्वागत करने वाले भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने तो राजीव की शान में लंबे चौड़े कसीदे तक पढ़डालें. लाहोटी की मानें तो वसुंधरा राजे राजस्थान की जननेता हैं और जो क्रेज वसुंधरा राजे का राजस्थान में हैवह किसी अन्य भाजपा नेता का नहीं है और ना ही रहेगा.