जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में चलाए गए तीन दिवसीय अभियान में तीन दिन में 9994 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार से अभियान की शुरुआत की गई थी. विशेष अभियान के तीसरे दिन 8639 पुलिसकर्मियों की 2301 टीमों ने अपराधियों के 7664 ठिकानों पर दबिश देकर 3426 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सभी रेंज आईजी ने कार्रवाई की मॉनिटरिंग की. स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों की ओर से कार्रवाई की गई. कार्रवाई में पुलिस ने इस तीन दिवसीय अभियान में कुल 9994 बदमाशों को गिरफ्तार कर 116 मुकदमे दर्ज किए हैं. शुक्रवार की कार्रवाई में 37 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. तीन दिनों में 26117 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की 6904 टीमों की ओर से अपराधियों के 22419 ठिकानों पर दबिश दी गई थी.
पढ़ें: बारां पुलिस की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, पुलिस की 7 टीमों ने पकड़े 29 आरोपी
उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज रहे टॉप 3 स्थान पर: एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक तीन दिवसीय अभियान के तहत कार्रवाई कर बदमाशों की धरपकड़ में उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. अजमेर रेंज में समग्र रूप से 1299, कोटा रेंज में 1567, सीकर रेंज में 391, जोधपुर रेंज में 263, बीकानेर रेंज में 952, जयपुर रेंज में 972, पाली रेंज में 570, भरतपुर रेंज में 799, बांसवाड़ा रेंज में 618, उदयपुर रेंज में 1790, जयपुर आयुक्तालय में 543 और जोधपुर आयुक्तालय में समग्र रूप से 230 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है.
प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के विरुद्ध कार्रवाई में 192 को गिरफ्तार किया गया. 1046 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालनशुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 1431 अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में 74 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भूमाफिया, शराब माफिया और संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से प्रकरणों में 259 को और भूमाफिया, शराब माफिया और संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 2949 को गिरफ्तार किया गया. स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी और 299 के प्रकरणों में 545 को गिरफ्तार किया गया. निरोधात्मक कार्रवाई में कुल 3022, प्रकरणों में कुल 1103 को गिरफ्तार किया गया है. कुल 9994 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.