जयपुर. प्रदेश में शनिवार को मतदान होने हैं. गुरुवार शाम को चुनावी प्रचार-प्रसार थम चुका है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने चुनाव में धनबल और शराब पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है. प्रदेश में 48 घंटे के लिए 7500 शराब की दुकानें बंद कर दी गई है. आबकारी विभाग ने 48 घंटे के लिए शराब की दुकानें सील करवा दी है. इस बीच पुलिस भी 24 घंटे निगरानी रख रही है. इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं शराब और नगदी नहीं बांटी जा रही हो. प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं पर भी प्रशासन की विशेष नजर है. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश भर में करीब 650 नाके लगाए हैं.
विशेष टीमों का गठन : प्रदेश में राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार शाम 6 बजे से शराब की दुकानें बंद कर दी गईं हैं, जो 48 घंटे तक बंद रहेंगी. 25 नवंबर को शनिवार शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. पुलिस प्रशासन के साथ आबकारी विभाग की टीम भी इसके लिए निगरानी रख रही है. आबकारी विभाग के सर्किल इंस्पेक्टर अपने-अपने इलाकों में शराब की दुकानों को सील करवा रहे हैं. वहीं, लाइसेंस धारकों को भी आदेश की पालना करने के लिए निर्देशित किया गया है. शराब की दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री नहीं करने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए आबकारी विभाग की ओर से कई टीमों का गठन किया गया है. टीमें लगातार इलाकों में गश्त कर रही है.
पढ़ें : जरूरी खबर: आपके पास भी नहीं है वोटर ID कार्ड? इन दस्तावेजों के साथ डाल सकते हैं वोट
पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त : पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा के मुताबिक प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होने हैं. राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. प्रदेश में करीब 1.70 लाख से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है. पुलिस कर्मी, होमगार्ड जवान, अर्ध सैनिक बल ड्यूटी पर लगाए गए हैं.