हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ जिला मतदान प्रतिशत मामले में दूसरे स्थान पर रहा था. अब जिला प्रशासन चाहता है कि मतदान प्रतिशत मामले में हनुमानगढ़ जिला एक नंबर पर आए इसके लिए जिला प्रशासन अलग अलग नवाचार कर रहा है.
नवाचार की कड़ी में जिलेभर में सतरंग सप्ताह का आयोजन किया गया. इसके तहत अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जैसे वोट बारात, बैंड वादन और अन्य कई प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए. इसी कड़ी में आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. मानव श्रृंखला हनुमानगढ़ जंक्शन के भगत सिंह चौक से शुरू होकर 5 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ टाउन के भारत माता चौक तक बनाई गई.
इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सभी सरकारी कर्मचारी, स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिला परिषद सीईओ का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. निश्चित तौर पर इससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो सकेगा.
सतरंग सप्ताह के तहत अब दिव्यांगों की ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. इसी के साथ मेराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इन सब से प्रशासन का मकसद साफ है कि इससे लोग मतदान के लिए जागरूक होंगे और ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.