हनुमानगढ़. जिला नगर परिषद सभापति पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सभापति गणेशराज CC सड़क उखाड़ने की शिकायत पर जंक्शन थाने के सामने स्थित दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान सभापति का आरोप है कि दुकान मालिक और उसके बेटे ने उनपर हमला बोल दिया.
नगरपरिषद के अधिकारियों को सूचना मिली कि एसबीआई बैंक शाखा की बिल्डिंग के मालिक ने निर्माण कार्य के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिस पर हनुमानगढ़ नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल नगरपरिषद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकान मालिक से पूछताछ शुरू की तो अचानक से दुकान मालिक और उसके बेटे ने सभापति के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोप है कि दुकान मालिक ने सभापति पर ईंट से वार करने का प्रयास किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को सुलझाया.
यह भी पढ़ें. हथियारों के बल पर हाईवे पर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, सभी हरियाणा निवासी
घटना के बाद दुकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ नगरपरिषद अधिकारियों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है. सभापति का कहना है कि उसकी और अमृतलाल सिंगला की दुश्मनी जग-जाहिर है लेकिन ये मामला कोई दुश्मनी का नहीं है. इस पूरे मामले में भूखंड मालिक अमृतलाल सिंगला भी सभापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचे. उनका कहना है कि सभापति की ओर से रंजिश वश ये कार्रवाई की गई है. सभापति हमेशा पद का दुरुपयोग करते हुए उन्हें तंग परेशान करते रहते हैं.