हनुमानगढ़. पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक बनने वाले नेशनल हाईवे 754k एक्सप्रेस हाईवे के लिए सरकार द्वारा जो किसानों की जमीने हड़पी गई थीं, उसके विरोध में किसान पिछले 8 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. अब किसानों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार अब जबरदस्ती सड़क का निर्माण कर रही है जिसे वह हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बता दें, कि किसानों ने गुरुवार को जंक्शन स्थित नेशनल रोड डिपार्टमेंट के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए. उनका आरोप है कि सरकार किसानों को महज डेढ़ से दो लाख प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देना चाहती है, जबकि किसान बाजार भाव से 4 गुना अधिक दर की मांग कर रहा है. इस मांग को लेकर किसान पिछले 8 महीनों से जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहा है.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ः गलियों में पसरा कीचड़, रोजाना परेशानी झेल रहे वार्डवासी
वहीं इस धरना-प्रदर्शन के चलते कई बार वार्ताएं हो चुकी है, लेकिन नतीजा नहीं निकला है. किसानों का आरोप है कि सरकार अब जबरदस्ती सड़क का निर्माण करवा रही है और किसानों को डरा-धमका रही है. यहां तक कि मारपीट भी की जा रही है. लेकिन किसान डरने वाला नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक यह उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं किसानों के धरने प्रदर्शन के चलते मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचे और समझाइश की गई, लेकिन किसानों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वैध करने से नहीं उठेंगे.