हनुमानगढ़. चाइना से चला हुआ कोरोनावायरस दुनिया भर में फैल रहा है. भारत में भी इसके पॉजिटिव मरीज पाए गए है. ऐसे में इस बार लोग खुल कर होली मनाने से कतरा रहें है. इस वायरस का असर होली त्यौहार पर भी देखने को मिल रहा है. हनुमानगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर सभी में भय दिखाई दे रहा है. वहीं होली के बाजार पर भी इसका काफी असर हुआ है.
रंगों का त्योहार होली का त्यौहार इस वायरस के कारण कुछ फीका रहने की उम्मीद है. करोना वायरस को लेकर बाजार में दुकानदार चिंतित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार चायनीज पिचकारी और कलर बिल्कुल नहीं आए हैं. इनसे दुकानदार काफी मुनाफा कमाते थे. वहीं इस बार उनकी दुकानदारी में भी प्रभाव पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि जो ग्राहक पहले हजारों के रंग गुलाल खरीदते थें, वो इस साल केवल रस्म के लिए थोड़ी मात्रा में रंग खरीद रहें है. व्यापारियों को इस बात की आशंका सता रही है कि, कहीं उन्हें इस साल नुक्सान न हो जाए.
ये पढ़ेंः कोरोना वायरस के चलते होली पड़ी फीकी, रंगों से मुंह मोड़ रहे लोग
निश्चित तौर पर कोरोना वायरस को लेकर बाजारों में दुकानदारी फीकी नजर आ रही है. वहीं इस बार त्यौहार भी कुछ फीका नजर आएगा. क्योंकि वायरस को लेकर सैंकड़ों मौते हो चुकी है. उसका प्रभाव सभी जगह देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोग खुल कर होली खेलने से परहेज करेंगे.