ETV Bharat / state

डेजर्ट फेस्टिवल में बीएसएफ के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, सैलानियों ने सुरक्षा बलों की वीरता को किया सलाम - DESERT FESTIVAL 2025

जैसलमेर में चल रहे डेजर्ट फेस्टिवल में सीमा सुरक्षा बल ने पहली बार हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया.

बीएसएफ के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी
बीएसएफ के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 12:58 PM IST

जैसलमेर : स्वर्णनगरी में आयोजित डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पहली बार एक विशेष हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, विधायक छोटू सिंह भाटी, बीएसएफ डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ और एसपी सुधीर चौधरी ने किया.

डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदर्शनी में बीएसएफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया गया, ताकि सैलानी और स्थानीय लोग देश की सुरक्षा में लगे बलों की कार्यशैली और उनके योगदान को समझ सकें. यह प्रदर्शनी बीएसएफ के उत्तर क्षेत्र के उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह राठौड़ की प्रेरणा से आयोजित की गई थी.

डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें- मरु महोत्सव का आगाज, निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

इसम प्रदर्शनी में सैलानियों को बीएसएफ के द्वारा इस्तेमाल किए गए आधुनिक हथियारों का अवलोकन करने का अवसर मिला. साथ ही, जवानों की वीरता और देश के प्रति उनके समर्पण को दर्शाने वाली फिल्में भी प्रदर्शित की गईं, जो दर्शकों को जवानों की कठिनाइयों और बलिदानों से परिचित कराती थीं.

बीएसएफ ने लगाई अपने हथियारों की प्रदर्शनी
बीएसएफ ने लगाई अपने हथियारों की प्रदर्शनी (ETV Bharat Jaisalmer)

लोगों ने देखी प्रदर्शनी : प्रदर्शनी में आए देसी और विदेशी सैलानियों ने बीएसएफ के जवानों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों और उनके योगदान को सराहा. इसके अलावा, उन्होंने बीएसएफ में भर्ती होने के विभिन्न रास्तों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस आयोजन ने भारतीय सेना और बीएसएफ के प्रति सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी मजबूत किया. बीएसएफ की यह पहल न केवल सुरक्षा बलों के कार्य करने के तरीके को उजागर करती है, बल्कि यह आम जनता को देश की सुरक्षा के महत्व और हमारे सुरक्षा बलों के महान कार्यों के प्रति जागरूक भी करती है।

जैसलमेर : स्वर्णनगरी में आयोजित डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पहली बार एक विशेष हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, विधायक छोटू सिंह भाटी, बीएसएफ डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ और एसपी सुधीर चौधरी ने किया.

डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदर्शनी में बीएसएफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया गया, ताकि सैलानी और स्थानीय लोग देश की सुरक्षा में लगे बलों की कार्यशैली और उनके योगदान को समझ सकें. यह प्रदर्शनी बीएसएफ के उत्तर क्षेत्र के उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह राठौड़ की प्रेरणा से आयोजित की गई थी.

डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें- मरु महोत्सव का आगाज, निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

इसम प्रदर्शनी में सैलानियों को बीएसएफ के द्वारा इस्तेमाल किए गए आधुनिक हथियारों का अवलोकन करने का अवसर मिला. साथ ही, जवानों की वीरता और देश के प्रति उनके समर्पण को दर्शाने वाली फिल्में भी प्रदर्शित की गईं, जो दर्शकों को जवानों की कठिनाइयों और बलिदानों से परिचित कराती थीं.

बीएसएफ ने लगाई अपने हथियारों की प्रदर्शनी
बीएसएफ ने लगाई अपने हथियारों की प्रदर्शनी (ETV Bharat Jaisalmer)

लोगों ने देखी प्रदर्शनी : प्रदर्शनी में आए देसी और विदेशी सैलानियों ने बीएसएफ के जवानों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों और उनके योगदान को सराहा. इसके अलावा, उन्होंने बीएसएफ में भर्ती होने के विभिन्न रास्तों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस आयोजन ने भारतीय सेना और बीएसएफ के प्रति सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी मजबूत किया. बीएसएफ की यह पहल न केवल सुरक्षा बलों के कार्य करने के तरीके को उजागर करती है, बल्कि यह आम जनता को देश की सुरक्षा के महत्व और हमारे सुरक्षा बलों के महान कार्यों के प्रति जागरूक भी करती है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.