ETV Bharat / state

जयपुर में लगेगा सितारों का मेला, आईफा अवार्ड्स की मनाई जाएगी 25वीं सालगिरह - IIFA 2025

आईफा 2025- जयपुर में आईफा अवार्ड्स की मनाई जाएगी 25वीं सालगिरह. इस बार डिजिटल अवार्ड भी दिए जाएंगे. जानें और क्या होगा खास.

IIFA 2025
जयपुर में लगेगा सितारों का मेला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 9:48 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च को सितारों का मेला लगेगा. यहां जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन होना है. आईफा अवार्ड के 25 साल पूरे होने के अवसर पर इस बार शो की थीम सिल्वर इस द न्यू गोल्ड रखी गई है. वहीं, इस बार मुख्य आयोजन से पहले आईफा डिजिटल अवार्ड भी आयोजित होंगे.

भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो आईफा (IIFA) 2025 इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. 8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे. ताजा अपडेट्स के अनुसार कैटरीना कैफ आईफा की 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम के साथ जुड़ चुकी हैं. वहीं, नोरा फतेही अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से एक बार फिर आईफा के मंच पर धूम मचाएंगी.

पढ़ें : अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ उदयपुर में करणी सेना लामबंद, IIFA ने प्रचारकों की सूची से हटाया नाम - INDIAS GOT LATENT CONTROVERSY

बीते चार सालों से आईफा के मंच पर अपने डांस परफॉर्मेंस के दम पर नोरा ने एक अलग पहचान बनाई है, वो इस बार भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इनके अलावा माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, शाहिद कपूर कृति सनों जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे. वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को इस बार किसी फिल्म के हीरो के तौर पर नहीं, बल्कि 'सिंघम अगेन' में नेगेटिव रोल निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव रोल श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.

आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में कौन है नॉमिनेटेड : वहीं, 8 मार्च को होने वाले आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में भी कई बड़े नाम शामिल हैं. मशहूर रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फेमस को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री सीरीज/फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है. इसके अलावा, इस समारोह के डिजिटल अवॉर्ड्स को एक्टर अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे, जिन्हें हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में स्पॉट भी किया गया. वहीं, होस्टिंग में उनका साथ एक्टर अपार शक्ति खुराना देंगे.

'लापता लेडीज' के 9 नॉमिनेशन : उधर, फिल्म निर्देशक किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने इस बार आईफा में शानदार प्रदर्शन किया है. इस फिल्म को कुल 9 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं, जिससे ये आईफा 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है. इसके अलावा फिल्म भूल भुलैया-3 के सात नॉमिनेशन है, जबकि स्त्री-2 छह नॉमिनेशंस के साथ तीसरे स्थान पर है.

राजस्थान में आईफा का ऐतिहासिक आयोजन : आपको बता दें कि इस बार राजस्थान, खासकर जयपुर, भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न का गवाह बनने जा रहा है. यहां बॉलीवुड के सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. वहीं, मुख्य अवार्ड कार्यक्रम को एक्टर कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर करण जौहर होस्ट करेंगे. राजस्थान सरकार और स्थानीय प्रशासन भी इस भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं.

जयपुर: राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च को सितारों का मेला लगेगा. यहां जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन होना है. आईफा अवार्ड के 25 साल पूरे होने के अवसर पर इस बार शो की थीम सिल्वर इस द न्यू गोल्ड रखी गई है. वहीं, इस बार मुख्य आयोजन से पहले आईफा डिजिटल अवार्ड भी आयोजित होंगे.

भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो आईफा (IIFA) 2025 इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. 8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे. ताजा अपडेट्स के अनुसार कैटरीना कैफ आईफा की 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम के साथ जुड़ चुकी हैं. वहीं, नोरा फतेही अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से एक बार फिर आईफा के मंच पर धूम मचाएंगी.

पढ़ें : अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ उदयपुर में करणी सेना लामबंद, IIFA ने प्रचारकों की सूची से हटाया नाम - INDIAS GOT LATENT CONTROVERSY

बीते चार सालों से आईफा के मंच पर अपने डांस परफॉर्मेंस के दम पर नोरा ने एक अलग पहचान बनाई है, वो इस बार भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इनके अलावा माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, शाहिद कपूर कृति सनों जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे. वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को इस बार किसी फिल्म के हीरो के तौर पर नहीं, बल्कि 'सिंघम अगेन' में नेगेटिव रोल निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव रोल श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.

आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में कौन है नॉमिनेटेड : वहीं, 8 मार्च को होने वाले आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में भी कई बड़े नाम शामिल हैं. मशहूर रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फेमस को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री सीरीज/फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है. इसके अलावा, इस समारोह के डिजिटल अवॉर्ड्स को एक्टर अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे, जिन्हें हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में स्पॉट भी किया गया. वहीं, होस्टिंग में उनका साथ एक्टर अपार शक्ति खुराना देंगे.

'लापता लेडीज' के 9 नॉमिनेशन : उधर, फिल्म निर्देशक किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने इस बार आईफा में शानदार प्रदर्शन किया है. इस फिल्म को कुल 9 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं, जिससे ये आईफा 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है. इसके अलावा फिल्म भूल भुलैया-3 के सात नॉमिनेशन है, जबकि स्त्री-2 छह नॉमिनेशंस के साथ तीसरे स्थान पर है.

राजस्थान में आईफा का ऐतिहासिक आयोजन : आपको बता दें कि इस बार राजस्थान, खासकर जयपुर, भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न का गवाह बनने जा रहा है. यहां बॉलीवुड के सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. वहीं, मुख्य अवार्ड कार्यक्रम को एक्टर कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर करण जौहर होस्ट करेंगे. राजस्थान सरकार और स्थानीय प्रशासन भी इस भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.