हनुमानगढ़. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को जिला परिषद परिसर में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को सफलता पूर्वक चलाने के लिए लोगों को दिशा-निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने महामारी नियमों की अनुपालना करवाते हुए 24 जुलाई से स्कूल खोलने की बात भी कही.
वहीं इस बैठक में जिले के पांचों विधायक, चूरू सांसद राहुल कस्वां और राजस्थान सरकार के सचिव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. सबने अपने-अपने क्षेत्र में कृषि, सिंचाई पानी, विद्युत और मनरेगा सबंधी समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया. जिसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा की सरकार आपको सरकारी दौरों के लिए गाड़ी-घोड़े और पैसे उपलब्ध करवा रही है. लेकिन फिर भी आप लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसके साथ ही सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारियों को सिस्टम सुधारने की बात कही.
उधर, मंत्री डोटासरा ने कोरोना काल को वजह बताते हुए शीघ्र कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया और भादरा विधायक द्वारा मनरेगा में फर्जी हाजरी के मामले और सिंचाई पानी को प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया. इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता सौरभ राठौड़ ने जिले में जो टिड्डी दल से नुकसान हुआ उसकी भरपाई को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः प्रभारी मंत्री ने कोरोना से बचाव को लेकर डूंगरपुर के नवाचारों को सराहा, भामाशाहों का किया सम्मान
बता दें कि वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 48 मरीज हैं. इसके साथ ही 40 मरीज रिकवर हो चुके है. मंत्री डोटासरा ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना जांच की मशीनें शीघ्र जिला अस्पताल में पहुंचने वाली है. जिससे आमजन को राहत मिलेगी. वहीं मनरेगा के लिए पेंडिंग पड़े आवेदनों को लेकर भी मंत्री ने सबंधित विभाग को निर्देशित किया.