हनुमानगढ़. जिले में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों से निकालकर मूल पद पर लगाने और अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बुधावर को अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.
संगठन के प्रदेश सचिव बिहारी लाल अठवाल ने बताया कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों से अन्य विभागों में विभिन्न कार्यों में काम लिया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मचारियों में मतभेद और आक्रोश फैल रहा है. उन्होंने बताया कि यदि सीनियरिटी और जूनियरिटी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों को वापस उनके मूल पद पर लगा दिया जाता है तो उक्त वर्ग में फैल रहे मतभेद और आक्रोश को समाप्त कर सदभावना स्थापित की जा सकती है.
पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL
ज्ञापन में बताया गया कि साल 2018 में चयनित अन्य जातियों के सफाई कर्मचारियों जिनके द्वारा सफाई कार्य नहीं करके कार्यालय में अन्य कार्य किया जा रहा है. उनको ऑफिसों से निकालकर मूल कार्य पर लगाने, सफाई जमांदारों को सीनियरिटी और जूनियरिटी के हिसाब से लगाने, लाइब्रेरी में लगे फिजिकल फिट सफाई कर्मचारियों की जगह विकलांग कर्मचारियों को लगाने, सफाई कर्मचारी शनि जो कि कर्मचारियों की एक वक्त की हाजिरी लगाकर घर चला जाता है को हटाकर उसे सफाई कार्य पर लगाने की मांग की गई है.
पढ़ें- जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छता में पहला स्थान, रेल मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
वहीं जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने के बाद सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी जो मांगे हैं, उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी, जो सफाई कर्मचारी कार्यालयों में लगे हुए हैं उन्हें उनके मूल पद पर लगा दिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांग अगर समय रहते नहीं मानी जाती है वह अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे.