ETV Bharat / state

जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक, जयपुर रेफर - Gehlot Government

गहलोत सरकार में कानून-व्यवस्था की क्या हालत है, वो किसी से छिपा हुआ नहीं है. हनुमानगढ़ जिले में दुष्कर्म के एक आरोपी ने जमानत पर छूटकर पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला के शरीर का हिस्सा करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गया है. महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है.

जमानत पर रिहा  हनुमानगढ़ न्यूज  हनुमानगढ़ में दुष्कर्म  क्राइम इन हनुमानगढ़  क्राइम इन राजस्थान  Crime in Rajasthan  Crime in Hanumangarh  Rape in Hanumangarh  Hanumangarh News  released on bail  Lit the girl alive
नाजुक हालत में किया जयपुर रेफर
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 10:53 PM IST

हनुमानगढ़. गोलूवाला थाना क्षेत्र में जेल से डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता की हत्या की नीयत से उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. आग से झुलसी पीड़िता की हालत गंभीर होने पर पहले उसे श्रीगंगानगर फिर बीकानेर और अब जयपुर रेफर किया गया है. बीकानेर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

नाजुक हालत में किया जयपुर रेफर

ऐसे में हैरानी की बात ये है कि दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता को 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता की नानी ने एफआईआर में यह आरोप लगाया है और आरोपी सात दिन से पीड़िता का पीछा कर रहा था. इस संबंध में पीड़िता ने अपने परिजनों को भी इसकी जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

घटना की सूचना और मामला गरमाते देख हरकत में आई गोलूवाला पुलिस ने आरोपी प्रदीप बिश्नोई को राउंडअप कर लिया है. हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन गोलूवाला में डेरा डाले हुए हैं और एसपी का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी. वहीं इस मामले में राउंडअप किए गए प्रदीप बिश्नोई के परिजन भी एसपी से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की.

यह भी पढ़ें: मेहंदी लगे हाथ पर प्रेमी का नाम लिख प्रेमिका ने की खुदकुशी, आहत Lover ने भी की Suicide

बता दें कि पीड़िता की तरफ से कुछ साल पहले पूछताछ के लिए दस्तयाब किए गए युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जो न्यायालय में विचाराधीन है. युवक इसी मामले में जमानत पर रिहा होकर डेढ साल पहले बाहर आया था. इस मामले में अब राजनीति भी गरमाने लगी है. विपक्ष द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने ट्वीट के जरिए जमकर निशाना साधा जा रहा है. विपक्ष सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

हनुमानगढ़. गोलूवाला थाना क्षेत्र में जेल से डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता की हत्या की नीयत से उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. आग से झुलसी पीड़िता की हालत गंभीर होने पर पहले उसे श्रीगंगानगर फिर बीकानेर और अब जयपुर रेफर किया गया है. बीकानेर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

नाजुक हालत में किया जयपुर रेफर

ऐसे में हैरानी की बात ये है कि दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता को 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता की नानी ने एफआईआर में यह आरोप लगाया है और आरोपी सात दिन से पीड़िता का पीछा कर रहा था. इस संबंध में पीड़िता ने अपने परिजनों को भी इसकी जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

घटना की सूचना और मामला गरमाते देख हरकत में आई गोलूवाला पुलिस ने आरोपी प्रदीप बिश्नोई को राउंडअप कर लिया है. हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन गोलूवाला में डेरा डाले हुए हैं और एसपी का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी. वहीं इस मामले में राउंडअप किए गए प्रदीप बिश्नोई के परिजन भी एसपी से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की.

यह भी पढ़ें: मेहंदी लगे हाथ पर प्रेमी का नाम लिख प्रेमिका ने की खुदकुशी, आहत Lover ने भी की Suicide

बता दें कि पीड़िता की तरफ से कुछ साल पहले पूछताछ के लिए दस्तयाब किए गए युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जो न्यायालय में विचाराधीन है. युवक इसी मामले में जमानत पर रिहा होकर डेढ साल पहले बाहर आया था. इस मामले में अब राजनीति भी गरमाने लगी है. विपक्ष द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने ट्वीट के जरिए जमकर निशाना साधा जा रहा है. विपक्ष सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

Last Updated : Mar 5, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.