धौलपुर : जिले के सरमथुरा वन क्षेत्र में खुशहालपुर गांव के नजदीक जंगल में पैंथर का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. नाले के पास टाइगर और पैंथर में लड़ाई होना पाया गया है. वन विभाग की टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम करा दिया और अंतिम संस्कार कर दिया.
टाइगर और पैंथर की लड़ाई के सबूत : रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वन विभाग की टीम सरमथुरा वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान खुशहालपुर गांव के नजदीक जंगल मे पैंथर का शव मिला है. घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया गया. प्रथम दृष्टया वन विभाग की टीम को मौके पर टाइगर और पैंथर की लड़ाई के सबूत मिले हैं. टाइगर और पैंथर के पंजों से अनुमान लगाया गया है कि दोनों की जबरदस्त लड़ाई हुई है. लड़ाई के दौरान नर पैंथर की मौत होना सामने आया है.
पढे़ं. युवा बाघों के सरिस्का से बाहर निकलने का खतरा मंडराया, अब तक कई टाइगर कर चुके जिले की सीमा पार
उन्होंने बताया वन क्षेत्र में टाइगर और पैंथरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वजह से आए दिन जानवरों में फाइट भी होती रहती है. इससे पूर्व भी इस तरह के मामले जंगल में देखे गए हैं. वन विभाग की टीम ने मृत नर पैंथर का पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की स्पष्ट पुष्टि की जाएगी.
टाइगर और पैंथरों का बढ़ रहा कुनबा : टाइगर और पैंथरों का कुनबा जिले के जंगल क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है. वन विभाग से मिली जानकारी में टाइगरों की संख्या करीब 6 से 8 हो चुकी है. वहीं, पैंथर एक दर्जन से अधिक वन क्षेत्र में पाए जाते हैं. सरकार ने हाल ही में करौली-धौलपुर को सेंचुरी एरिया भी घोषित किया है. जंगली जानवरों का कुनबा बढ़ने से पर्यटकों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है.