दौसा : जिले में मंगलवार रात कार सवार अज्ञात बदमाशों का आतंक देखने को मिला. बदमाश हाईवे पर चलती एक कार पर फायरिंग कर फरार हो गए. फायरिंग में कार में बैठे एक युवक के कंधे पर गोली लग गई. ऐसे में कार सवार अन्य लोगों ने घायल युवक को महुआ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
कार सवार लोगों पर अज्ञात बदमाशों की ओर से फायरिंग करने के मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल फायरिंग में घायल एक युवक को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया है. : सागर राणा, दौसा एसपी
ब्लैक कार सवारों ने की फायरिंग : जानकारी के अनुसार कार सवार लोग खाटू श्यामजी दर्शन कर वापस अपने घर जबलपुर मध्य प्रदेश लौट रहे थे. इस दौरान दौसा जिले के ठेकड़ा के पास कार सवारों के बगल से एक ब्लैक कार गुजरी. इसमें सवार अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए इस हमले से कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. फायरिंग कर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें. अलवर में फिर हुई फायरिंग की घटना, युवक के पेट में लगी गोली
एक युवक को लगी गोली : अज्ञात बदमाशों के फरार होने के बाद जब कार सवारों ने अन्य साथियों को देखा तो एक साथी अनुराग दुबे के कंधे के पास गोली लगी थी. कार सवार पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और घायल साथी को महुआ अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस अब बदमाशों की तलाश करने में जुटी है.