जयपुर : महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अराधना की जा रही है. महाशिवरात्रि की शुभकामनाओं का दौर आज दिनभर जारी रहेगा. इसी कड़ी में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित तमाम नेताओं ने देश और प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि भारतीय संस्कृति का अनूठा उत्सव है. उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती से सभी के कल्याण और मंगल की कामना की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि महाशिवरात्रि का यह पर्व हमें लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है.
देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित महाशिवरात्रि की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 26, 2025
भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती जी की असीम कृपा से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का संचार हो, मेरी यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/Ns1dK7Vc4w
इसे भी पढ़ें- 'बम-बम भोले' घोष से गुंजायमान शिवालय, मंदिरों में उमड़ रहा आस्था का सैलाब
उन्होंने कहा कि भगवान शिव परम तपस्वी एवं ज्ञान, वैराग्य, भक्ति तथा योग साधना के शीर्ष देवता हैं. उनकी आराधना से धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष की सहज प्राप्ति होती है. शर्मा ने कहा कि शिव हमें विपरीत परिस्थितियों में भी अविचल रहने की प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम अपने भीतर सत्य और ज्ञान को आत्मसात कर प्राणीमात्र के कल्याण का संकल्प लें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं दीं और कहा कि यह पवित्र पर्व भगवान शिव की आराधना का प्रतीक है, जो सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और कल्याण लेकर आए. भगवान शिव का आशीर्वाद हमें सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे और प्रदेश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करे. महाशिवरात्रि का यह पर्व समर्पण, भक्ति और सकारात्मकता का संदेश देता है, और इसके माध्यम से हम सभी को समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.