ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि : शिवालियों में लगी भक्तों की कतारें, जलाभिषेक कर श्रद्धालु ले रहे भगवान का आशीर्वाद - MAHASHIVRATRI IN KOTA

कोटा में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. शिवपुरी धाम पर सर्वाधिक भक्त आ रहे हैं.

Mahashivratri in Kota
कोटा के एक शिवालय में लगी भक्तों की भीड़ (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2025, 3:04 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 4:27 PM IST

कोटा: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को जिले के सभी शिवालयों पर भक्तों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. भक्त दूध, जल, बिल्वपत्र, धतूरा, आंकड़े व पुष्प के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं. कोटा के शिवपुरी धाम पर सर्वाधिक शिव भक्त देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा कंसुआ में रियासत कालीन प्राचीन शिव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी गई है. ग्रामीण इलाके के चारचौमा महादेव पर भी मेले का आयोजन महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया है. शहर के भीतरिया कुंड व नीलकंठ महादेव टिपटा पर भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिरों में भोले बाबा की महाआरती की गई. महिलाओं ने भी मंदिर पर आकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की. भोले बाबा व मां पार्वती की कहानी सुनकर व्रत उपवास रखा. श्रद्धालु सभी के कल्याण व सुख समृद्धि की कामना करते हुए दान पुण्य भी कर रहे हैं.

शहर के सभी शिवालियों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष सजावट देखने को मिली. सुबह जल्दी और देर रात के लिए अच्छी लाइटिंग भी की गई है. पूरी तरह से मंदिरों को लगभग किया गया है. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. भगवान शिव को भी अलग-अलग मुद्राओं में मंदिरों में दिखाया गया है. बड़े मंदिरों में भगवान शिव से संबंधित झांकियां भी बनाई गई है.

Mahashivratri in Kota
शिवजी की पूजा करता श्रद्धालु (ETV Bharat Kota)

पढ़ें: घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

थेकड़ा में डाइवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक: थेकड़ा के शिवपुरी धाम पर 525 शिवलिंग स्वस्तिक के आकार में स्थापित किए गए हैं. यहां पर अभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में लोग कोटा शहर के अलग-अलग इलाके से पहुंच रहे हैं. इस पूरे एरिए में भारी वाहनों का आवागमन रोक रखा है. यहां ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ा. पुलिस ने व्यवस्था बनाई हुई है. लंबी कतारों में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु खड़े हुए हैं. दिन भर में हजारों श्रद्धालु यहां पर जलाभिषेक और भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं. क्षेत्र के ही महावीर प्रसाद मेघवाल का कहना है कि सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों के कतार लगना शुरू हो गई थी और यह कतार रात 12:00 बजे तक इसी तरह से रहेगी.

Mahashivratri in Kota
एक मंदिर मे दर्शनों के लिए लगी कतार (ETV Bharat Kota)

अमलेश्वर महादेव पर निकल रही शिव बारात: विज्ञान नगर इलाके में साल में एक बार ही खुलने वाले अमलेश्वर महादेव की भी विराट पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया गया. इस अवसर पर बजरंग दल के संयोजक योगेश रेनवाल और महाशिवरात्रि महोत्सव के संयोजक राजू सुमन सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा और शिव बारात भी निकाली गई. इसी तरह की शिव बारात नयापुरा खाई रोड पर भी निकाली गई. इसमें भी भव्य झांकियां शामिल थी.

लड्डू बाटी चूरमा का लग रहा भोग: चारचौमा स्थित श्रीचौमेश्वर महादेव बाबा के मंदिर पर भोले बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. क्षेत्र के रविकांत प्रजापत का कहना है कि ग्राम पंचायत चौमा मालियान में 26 फरवरी से 10 मार्च तक मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा. अधिकांश शिवालियों पर लड्डू, बाटी और चूरमे का भोग भगवान को लगाने की व्यवस्था की गई है. अधिकांश शिव मंदिरों पर जागरण भी रखा गया था. वहीं सुबह तड़के मंगला आरती की गई है.

कोटा: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को जिले के सभी शिवालयों पर भक्तों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. भक्त दूध, जल, बिल्वपत्र, धतूरा, आंकड़े व पुष्प के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं. कोटा के शिवपुरी धाम पर सर्वाधिक शिव भक्त देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा कंसुआ में रियासत कालीन प्राचीन शिव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी गई है. ग्रामीण इलाके के चारचौमा महादेव पर भी मेले का आयोजन महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया है. शहर के भीतरिया कुंड व नीलकंठ महादेव टिपटा पर भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिरों में भोले बाबा की महाआरती की गई. महिलाओं ने भी मंदिर पर आकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की. भोले बाबा व मां पार्वती की कहानी सुनकर व्रत उपवास रखा. श्रद्धालु सभी के कल्याण व सुख समृद्धि की कामना करते हुए दान पुण्य भी कर रहे हैं.

शहर के सभी शिवालियों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष सजावट देखने को मिली. सुबह जल्दी और देर रात के लिए अच्छी लाइटिंग भी की गई है. पूरी तरह से मंदिरों को लगभग किया गया है. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. भगवान शिव को भी अलग-अलग मुद्राओं में मंदिरों में दिखाया गया है. बड़े मंदिरों में भगवान शिव से संबंधित झांकियां भी बनाई गई है.

Mahashivratri in Kota
शिवजी की पूजा करता श्रद्धालु (ETV Bharat Kota)

पढ़ें: घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

थेकड़ा में डाइवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक: थेकड़ा के शिवपुरी धाम पर 525 शिवलिंग स्वस्तिक के आकार में स्थापित किए गए हैं. यहां पर अभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में लोग कोटा शहर के अलग-अलग इलाके से पहुंच रहे हैं. इस पूरे एरिए में भारी वाहनों का आवागमन रोक रखा है. यहां ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ा. पुलिस ने व्यवस्था बनाई हुई है. लंबी कतारों में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु खड़े हुए हैं. दिन भर में हजारों श्रद्धालु यहां पर जलाभिषेक और भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं. क्षेत्र के ही महावीर प्रसाद मेघवाल का कहना है कि सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों के कतार लगना शुरू हो गई थी और यह कतार रात 12:00 बजे तक इसी तरह से रहेगी.

Mahashivratri in Kota
एक मंदिर मे दर्शनों के लिए लगी कतार (ETV Bharat Kota)

अमलेश्वर महादेव पर निकल रही शिव बारात: विज्ञान नगर इलाके में साल में एक बार ही खुलने वाले अमलेश्वर महादेव की भी विराट पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया गया. इस अवसर पर बजरंग दल के संयोजक योगेश रेनवाल और महाशिवरात्रि महोत्सव के संयोजक राजू सुमन सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा और शिव बारात भी निकाली गई. इसी तरह की शिव बारात नयापुरा खाई रोड पर भी निकाली गई. इसमें भी भव्य झांकियां शामिल थी.

लड्डू बाटी चूरमा का लग रहा भोग: चारचौमा स्थित श्रीचौमेश्वर महादेव बाबा के मंदिर पर भोले बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. क्षेत्र के रविकांत प्रजापत का कहना है कि ग्राम पंचायत चौमा मालियान में 26 फरवरी से 10 मार्च तक मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा. अधिकांश शिवालियों पर लड्डू, बाटी और चूरमे का भोग भगवान को लगाने की व्यवस्था की गई है. अधिकांश शिव मंदिरों पर जागरण भी रखा गया था. वहीं सुबह तड़के मंगला आरती की गई है.

Last Updated : Feb 26, 2025, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.