कोटा: जिले के इटावा थाना इलाके में स्कूली छात्रा के आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया था. इस मामले में उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसे स्कूल में उसकी क्लास में पढ़ने वाला एक छात्र तंग कर रहा था. यह घटनाक्रम गत 8 फरवरी को हुआ .था. जिसके बाद उसे उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था. गंभीर अवस्था के चलते उसने एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया था. बाद में इटावा थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने करवा दिया व परिजनों को सौंप दिया है.
इटावा थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि मृत 16 वर्षीय छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती थी. उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र पर परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया गया था. इस मामले में आरोपी छात्र पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. आरोपी छात्र नाबालिग है. वह मृतका के साथ ही स्कूल में पढ़ता है.
पढ़ें: घर से स्कूल जाने के लिए निकली स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जुटी जांच में
एसएचओ बिश्नोई का कहना है कि फिलहाल मामले में अनुसंधान किया जा रहा है, लेकिन जिस समय छात्र ने यह घटनाक्रम किया था. उसके आसपास ही आरोपी छात्र ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था. इसीलिए मामले में ज्यादा पूछताछ नहीं हुई. अब घटनाक्रम के 19 दिन बाद आरोप लगाने वाली छात्रा की मौत हो गई है. ऐसे में अनुसंधान को आगे बढ़ाया जाएगा.