हनुमानगढ़. जिले के सूरतगढ़ रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और मौके से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
बता दें कि घटना सूरतगढ़ मार्ग की है जहां तेज रफ्तार में पंजाब नंबरी ट्रक चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मौके पर माजूद लोगों ने जक्शन पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी.
पढ़ें: अलवर: बढ़ते कोरोना प्रभाव के चलते सामान्य अस्पताल में बंद हुए ऑपरेशन
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए टाउन की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा. साथ ही जक्शन थाना प्रभारी का कहना है कि फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही परिजनों के परिवाद के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चलती बस में घुसी 80 फीट लंबी गैस पाइप, 1 यात्री की गर्दन कटी तो दूसरे का सिर फटा..
सुमेरपुर उपखंड से होकर गुजरने वाले हाईवे पर हाइड्रो मशीन से पाइप लाइन डालने के दौरान पाइप ट्रैवल मारवाड़ से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस में घुसने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: जयपुर: यूनियन बैंक के ATM में चोरी का प्रयास, CCTV फुटेज में दिखे दो संदिग्ध
घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर बस के मलबे में फंसे घायलों को रूट पेट्रोलियम अधिकारी मूलचंद खिंची और एलएनटी कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाला. साथ ही टोल की एंबुलेंस 108 से सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजे.