ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : पटाखे चलाने से महिला ने रोका तो सिर पर गमला दे मारा...4 के खिलाफ मामला दर्ज - fight over firecrackers

हनुमानगढ़ में दिवाली के दिन जब एक महिला ने चार लोगों को पटाखे चलाने से रोका तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और सिर में गमले से वार कर दिया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

hanumangarh news,  rajasthan news
हनुमानगढ़ में पटाखे चलाने को लेकर मारपीट
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 4:21 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने कुछ लोगों को दिवाली पर पटाखे चलाने से रोका तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके सिर पर गमला दे मारा. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के बेटे ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

क्या है पूरा मामला...

दिवाली की शाम टाउन थाना क्षेत्र की बरकत कॉलोनी के वार्ड 46 में कुछ लोग पटाखे चला रहे थे. पड़ोस में रहने वाली एक महिला कविता मंडल ने जब उनको रोका तो वो महिला के साथ कहासुनी करने लगे मारपीट शुरू कर दी. उनमें से एक ने महिला के सिर पर गमले से वार कर दिया. जिसके बाद महिला अचेत हो गई. महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: प्रतापगढ़ : युवक ने अपने ही सिर पर फोड़ी कांच की बोतल...पुलिस के सामने करने लगा हंगामा

पीड़ित कविता मंडल के पुत्र विकास मंडल ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया है. हनुमानगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसके चलते पुलिस महिला का बयान भी नहीं ले पाई है.

पुलिस ने बताया कि महिला के बेटे की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है. महिला की हालत गंभीर होने के चलते बयान नहीं हो पाए हैं. जैसे ही हालत में सुधार होगा महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक पूर्ण सिंह रहे हैं.

हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने कुछ लोगों को दिवाली पर पटाखे चलाने से रोका तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके सिर पर गमला दे मारा. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के बेटे ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

क्या है पूरा मामला...

दिवाली की शाम टाउन थाना क्षेत्र की बरकत कॉलोनी के वार्ड 46 में कुछ लोग पटाखे चला रहे थे. पड़ोस में रहने वाली एक महिला कविता मंडल ने जब उनको रोका तो वो महिला के साथ कहासुनी करने लगे मारपीट शुरू कर दी. उनमें से एक ने महिला के सिर पर गमले से वार कर दिया. जिसके बाद महिला अचेत हो गई. महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: प्रतापगढ़ : युवक ने अपने ही सिर पर फोड़ी कांच की बोतल...पुलिस के सामने करने लगा हंगामा

पीड़ित कविता मंडल के पुत्र विकास मंडल ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया है. हनुमानगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसके चलते पुलिस महिला का बयान भी नहीं ले पाई है.

पुलिस ने बताया कि महिला के बेटे की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है. महिला की हालत गंभीर होने के चलते बयान नहीं हो पाए हैं. जैसे ही हालत में सुधार होगा महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक पूर्ण सिंह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.