हनुमानगढ़. होली का त्यौहार एक परिवार के लिए मातम लेकर आया, जी हां हनुमानगढ़ टाउन के रहने वाले एक परिवार के 5 लोग जंक्शन की सादुल ब्रांच नहर पर धार्मिक अनुष्ठान के लिए पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक धार्मिक अनुष्ठान करने यहां पहुंचे थे और नहर में दीपक का पैर फिसल गया उसे बचाने के चक्कर में 2 लोगों ने नहर में छलांग लगा दी. गनीमत रही की तीन में से एक शख्स को पुलिस ने बचा लिया. वहीं 2 लोगों को पुलिस बचा नहीं पाई, उनके शवों को ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाए गए और वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शवों को बाहर निकाला जाए.
बताया जा रहा है कि डूबने वाले सगे भाई थे और अनुष्ठान करने नहर पर पहुंचे थे इस दौरान उनके भतीजे का पांव फिसल गया और उसे बचाने के चक्कर में दोनों ने नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वे खुद नहीं बच पाए डूबने वाले दोनों सगे भाइयों की पहचान जीतू और वीरेंद्र के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस और गोताखोर चमक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें- भरतपुर : बेमौसम बारिश और ओलावृ्ष्टि से आहत, किसान ने की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि सादुल ब्रांच काफी गहरी नहर है और उसका भाव भी काफी तेज है इसलिए गोताखोरों को सब ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. जाल भी लगाया गया है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिल पाए हैं. पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा.