डूंगरपुर. हिंद महासागर से उठे चक्रावाती तूफान तौकते का असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. हालांकि इसका असर इतना ज्यादा नहीं है लेकिन रविवार को तेज रफ्तार तूफानी हवाओं के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या चार हो गई है. बिजली की चपेट में आने से झुलते दो और लोगों ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया. मरने वालों में 3 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा आकाशीय बिजली की चपेट में कई मवेशी भी आए हैं.
धम्बोला थाना क्षेत्र के नागरिया पंचेला गांव में तौकते तूफान के चलते आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमो की मौत हो गई थी, जबकि एक बुजुर्ग सहित 3 बच्चे झुलस गए. वहीं 2 बकरियों की भी मौत हो गई. बाबा की बार पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बालिका और एक बैल की मौत हो गई. इसी तरह भासोर गांव में जितेन्द्र पण्ड्या की मौत हो गई. साथ ही विशाल और कमलेश आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर झुलस गए, जिन्हें हालत में सागवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गडा मेड़तिया में बिजली गिरने से एक गाय और एक बैल की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें. तौकते चक्रवात : राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट, कलेक्टर्स को चौकस रहने का निर्देश
गौरतलब है कि डूंगरपूर जिले में रविवार शाम के समय तौकते तूफान का असर देखने को मिला. तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से जिले में जनहानि के साथ ही भारी नुकसान हुआ है. इधर, आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मामले से राज्य सरकार को अवगत करवाया. वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. वहीं घायलों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.