ETV Bharat / state

वागड़ महोत्सव : शोभायात्रा ने बिखरी रंग-बिरंगी छठा, गेपसागर में दीपदान और आतिशी नजारों ने किया रोमांचित - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर के 738 वें स्थापना दिवस पर शहर में भव्य वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा को नगर सभापति केके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वागड़ महोत्सव, Vagad Festival
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:58 PM IST

डूंगरपुर. जिले के 738 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम को डूंगरपुर शहर में भव्य वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें वागड़ और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं गेपसागर की पाल पर दीपदान के लिए पूरा शहर उमड़ा. इस मौके पर झील के बीच भव्य आतिशबाजी देखने को मिली.

डूंगरपुर में वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा का आयोजन

वागड़ महोत्सव के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन कई कार्यक्रमों की धूम रही. शोभायात्रा को लक्ष्मण मैदान से मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्रसिंह, नगर सभापति केके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े पर सवार सजे-धजे युवक और युवतियां बैठे नजर आए तो बारां से आए कलाकारों के दल ने सहरिया डांस से सभी को आकर्षित किया. शोभायात्रा में पश्चिमी सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी गईं.

पढ़ें. आर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया

शोभायात्रा के गेपसागर की पाल पर पंहुचने पर दीपदान किया गया. विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह के साथ ही मौजूद शहरवासियों और स्कूली बच्चों ने झील में दीप प्रवाहित किए. इसके साथ ही बादल महल की ओर से भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिली. इसके बाद लक्ष्मण मैदान में सांकृतिक संध्या का आयोजन किया गया.

डूंगरपुर. जिले के 738 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम को डूंगरपुर शहर में भव्य वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें वागड़ और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं गेपसागर की पाल पर दीपदान के लिए पूरा शहर उमड़ा. इस मौके पर झील के बीच भव्य आतिशबाजी देखने को मिली.

डूंगरपुर में वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा का आयोजन

वागड़ महोत्सव के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन कई कार्यक्रमों की धूम रही. शोभायात्रा को लक्ष्मण मैदान से मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्रसिंह, नगर सभापति केके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े पर सवार सजे-धजे युवक और युवतियां बैठे नजर आए तो बारां से आए कलाकारों के दल ने सहरिया डांस से सभी को आकर्षित किया. शोभायात्रा में पश्चिमी सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी गईं.

पढ़ें. आर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया

शोभायात्रा के गेपसागर की पाल पर पंहुचने पर दीपदान किया गया. विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह के साथ ही मौजूद शहरवासियों और स्कूली बच्चों ने झील में दीप प्रवाहित किए. इसके साथ ही बादल महल की ओर से भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिली. इसके बाद लक्ष्मण मैदान में सांकृतिक संध्या का आयोजन किया गया.

Intro:डूंगरपुर। डूंगरपुर के 738वे स्थापना दिवस के तहत शुक्रवार शाम को डूंगरपुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें वागड़ और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली तो वहीं गेपसागर की पाल पर दीपदान के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। झील के बीच भव्य आतिशबाजी की गई तो आतिशी नजारों ने लोगों को खूब रोमांचित किया।


Body:वागड़ महोत्सव के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन कई कार्यक्रमों की धूम रही। वागड़ की संस्कृति और कला से रूबरू करवाने के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लक्ष्मण मैदान से शोभायात्रा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्रसिंह, नगर सभापति केके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा ने ऊँट, घोड़े पर सवार सजे-धजे युवक और युवतियां बैठे थे तो बारां से आये कलाकारों के दल ने सहरिया डांस से सभी को आकर्षित किया गया। शोभायात्रा में वागड़ की गैर तो पश्चिमी सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी।
शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गेपसागर की पाल पर पंहुची, जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी तो वहीं स्कूलों के बच्चें और कई लोग शामिल हुए।

- गेपसागर की पाल पर दीपदान, आतिशबाजी
शोभायात्रा के गेपसागर की पाल पर पंहुचने पर दीपदान किया गया। विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह के साथ ही मौजूद शहरवासियों और स्कूली बच्चों ने झील ने दीप प्रवाहित किये तो झील जगमगा उठी। इसके साथ ही बादल महल की ओर से भव्य आतिशबाजी भी की गई। एक से बढ़कर एक आतिशी नजारों ने लोगो को खूब रोमांचित किया। इसके बाद लक्ष्मण मैदान के सांकृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियो से समां बांध दिया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.