डूंगरपुर. जिले के श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी की 10वीं राज बटालियन का पांच दिवसीय कैंप आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत एनसीसी कैडेट्स के लिए कई तरह की गतिविधियां संचालित करने के साथ प्रशिक्षित किया जा रहा है. श्रीभोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एनसीसी शिविर के तीसरे दिन बुधवार को राज बटालियन उदयपुर के कमांडिंग ऑफिसर निर्भय कुमार ने एनसीसी केडेट्स को परेड सहित अन्य सैन्य गतिविधियों की ट्रेनिंग दी.
पढ़ें: किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च, 28 फरवरी को किसान सम्मेलन
कॉलेज ग्राउंड में एनसीसी केडेट्स ने कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशन में ट्रेनिग के साथ खेल प्रतियोगिताओ में भी हिस्सा लिया. इस शिविर में एनसीसी कैडेट्स छात्र और छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं जो प्रशिक्षण के माध्यम से कई गतिविधियों को सीखेंगे.
एसबीपी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार पालीवाल ने भी ट्रेनिंग सेशन का अवलोकन किया और केडेट्स को मन लगाकर ट्रेनिंग पूरी करने के साथ देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आव्हान किया. पांच दिवसीय कैंप में सभी कैडेट्स को शस्त्र चलाना एवं अन्य सैन्य प्रक्रिया के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं कैंप के दौरान 53 कैडेट्स का एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए चयन किया जाएगा.