ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 2 ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - डूंगरपुर की खबर

डूंगरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं, एक आरोपी फरार हो गया.

डूंगरपुर में विस्फोटक सामग्री बरामद, Explosive material recovered in Dungarpur
2 ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:12 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः अधर में भविष्य: कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर आज भी नहीं हुआ फैसला, असमंजस में 20 लाख विद्यार्थी

अवैध विस्फोटक का मत्स्याखेट और खनन कार्य में इस्तेमाल होने की बात बताई जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

2 ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त

इसी के तहत दोवड़ा थाना पुलिस की ओर से अवैध विस्फोटक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. थानाधिकारी गजसिंह सिसोदिया ने बताया कि वाग्दरी और देवसोमनाथ में अवैध विस्फोटक सामग्री की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की गई. वाग्दरी निवासी हीरालाल पुत्र कचरा अहारी उसके घर के पिछवाड़े झाड़ियों के बीच बैठा हुआ था. पुलिस ने घेरा डालकर उसे पकड़ लिया और उसके पास मौजूद थैले की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई पाई गई.

थैले से 60 नंग गुल्ले डेटोनेटर, 29 नंग केप सफेद, 50 फ्यूज बत्ती कॉर्डेक्स पाए गए. इसके अलावा एक 20 लीटर वाली केन में 10 बोतल देसी महुआ शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी करने वाली कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, सीएम गहलोत लेंगे अंतिम फैसला

इसी तरह पुलिस ने कमलेश के घर पर दबिश दी तो घर के आंगन में एक बोरी में छुपाकर रखी हुई शराब के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. मौके से पुलिस ने 40 नंग गुल्ले डेटोनेटर, 46 नंग केप सफेद और 80 फ्यूज बत्ती कॉर्डेक्स मिली है. इसके अलावा 15 बोतल देसी हथकढ़ महुआ शराब बरामद की है. आरोपी कमलेश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः अधर में भविष्य: कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर आज भी नहीं हुआ फैसला, असमंजस में 20 लाख विद्यार्थी

अवैध विस्फोटक का मत्स्याखेट और खनन कार्य में इस्तेमाल होने की बात बताई जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

2 ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त

इसी के तहत दोवड़ा थाना पुलिस की ओर से अवैध विस्फोटक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. थानाधिकारी गजसिंह सिसोदिया ने बताया कि वाग्दरी और देवसोमनाथ में अवैध विस्फोटक सामग्री की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की गई. वाग्दरी निवासी हीरालाल पुत्र कचरा अहारी उसके घर के पिछवाड़े झाड़ियों के बीच बैठा हुआ था. पुलिस ने घेरा डालकर उसे पकड़ लिया और उसके पास मौजूद थैले की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई पाई गई.

थैले से 60 नंग गुल्ले डेटोनेटर, 29 नंग केप सफेद, 50 फ्यूज बत्ती कॉर्डेक्स पाए गए. इसके अलावा एक 20 लीटर वाली केन में 10 बोतल देसी महुआ शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी करने वाली कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, सीएम गहलोत लेंगे अंतिम फैसला

इसी तरह पुलिस ने कमलेश के घर पर दबिश दी तो घर के आंगन में एक बोरी में छुपाकर रखी हुई शराब के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. मौके से पुलिस ने 40 नंग गुल्ले डेटोनेटर, 46 नंग केप सफेद और 80 फ्यूज बत्ती कॉर्डेक्स मिली है. इसके अलावा 15 बोतल देसी हथकढ़ महुआ शराब बरामद की है. आरोपी कमलेश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.