डूंगरपुर. कांग्रेस सेवादल की गुजरात के साबरमती से निकली 'आजादी गौरव यात्रा' शुक्रवार को राजस्थान (Azadi Gaurav Yatra entered Rajasthan) की सीमा में प्रवेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन समेत कई मंत्रियों ने यात्रा का स्वागत और अगुवाई की. आजादी गौरव यात्रा के राजस्थान की सीमा में प्रवेश के बाद रतनपुर बॉर्डर पर जनसभा का आयोजन हुआ. जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की 7 साल से मोदी और शाह देश को बांटने और आग लगाने की राजनीति कर रहे हैं. भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं वहा दंगे, हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. ये लोग भड़काने का काम करते हैं. लेकिन कांग्रेस देश को जोड़ने और एकता की बात करती है. गहलोत ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा की राजनीति करने का इतना ही शौक है तो खुलेआम आ जाओ और भाजपा के साथ मर्ज हो जाओ.
पढ़ें. भागवत के अखंड भारत बयान पर गहलोत ने दी नसीहत, बोले- भाजपा में Merge हो जाए आरएसएस
मोहन भागवत पर पलटवार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की भारत पहले भी अखंड था और आज भी है. फिर वे कौनसे अखंड भारत की बात कर रहे हैं. गहलोत ने कहा की आजाद गौरव यात्रा के माध्यम से युवाओं और लोगो को जागरूक करने का काम किया जाएगा. सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की भाजपा और आरएसएस हमेशा ही देश को जाती. धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटने और लड़ाने का काम करते हैं.
भाजपा के चाल-चरित्र को जनता समझ चुकी
भाजपा के इस चाल और चरित्र को देश की जनता समझ चुकी है. राजस्थान के प्रभारी अजय माकन, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. मंच पर गुजरात के प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा, गुजरात प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भाई ठाकुर, सेवादल राष्ट्रीय संयोजक लालजी भाई देसाई, केबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया समेत कई मौजूद रहे. सभा के बाद मुख्यमंत्री समेत डोटासरा, माकन और मुकुल वासनिक हेली कॉफ्टर से उदयपुर के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें. 'आजादी गौरव यात्रा' का राजस्थान में प्रवेश, गहलोत-माकन-डोटासरा समेत कांग्रेस नेताओं ने की अगुवाई
गुजरात के साबरमती से 6 अप्रैल को निकली यात्रा रतनपुर बॉर्डर पर पहुंची. गुजरात कांग्रेस (Congress started Azadi Gaurav Yatra) के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नेतृत्व में झंडा लेकर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे. बॉर्डर पर गौरव यात्रा के आते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटसरा, रघु शर्मा, कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत मालविया, सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा, सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा समेत कई नेताओं ने स्वागत किया.
झंडा लेकर आए रघु शर्मा को सूत की माला पहनाकर स्वागत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम मंत्री और नेताओं ने झंडा पकड़ा. यात्रा के राजस्थान की सीमा में प्रवेश के बाद मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के सभी नेता 1 किमी की पदयात्रा करते हुए रतनपुर बॉर्डर से सभा स्थल पर पहुंचे. यात्रा के दौरान कांग्रेस जिंदाबाद, मुख्यमंत्री जिंदाबाद ने नारे लगाए गए. जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने बताया कि कांग्रेस सेवा दल की ओर से 1171 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली जा रही है, इसमें से सेवादल 707 किलोमीटर की यात्रा राजस्थान में तय करेगी.
पढ़ें-वजूद की तलाश में महात्मा गांधी की राह पर कांग्रेस, निकालेगी आजादी गौरव यात्रा
राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगी यात्रा: राजस्थान में यह यात्रा 7 जिलों की 32 विधानसभा से गुजरेगी. जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी उनमें डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, पुष्कर, जयपुर और अलवर शामिल है. इस दौरान सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम तो होंगे लेकिन 15 अप्रैल को रतनपुर बॉर्डर, 9 मई को दूदू और 20 मई को कोटपूतली में बड़ी सभा का आयोजन होगा. 'आजादी गौरव यात्रा' के तहत डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर स्वागत सभा का आयोजन किया जाएगा.
750 गांवों से गुजरेगी यात्रा: कांग्रेस का दावा है कि यह यात्रा 750 गांवों और महानगरों से गुजरेगी, जिसमें करीब 3 लाख लोगों से कांग्रेस का सीधा संवाद होगा. इस यात्रा में सेवादल के 100 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता हर समय साथ चलेंगे तो वहीं जिन विधानसभाओं से होकर यह यात्रा निकलेगी वहां प्रदेश कांग्रेस के नेता, विधायक और प्रमुख नेता भी अपनी विधानसभा में पैदल मार्च करेंगे. यह यात्रा रोजाना सुबह 10 किलोमीटर और शाम को 5 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है.
उदयपुर में सीएम गहलोत ने की जनसुनवाई
उदयपुर में मेवाड़-वागड़ दौरे पर रहे. यहां मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. गहलोत की जनसुनवाई कार्यक्रम से पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जनसुनवाई में उदयपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद भी पहुंचे और नगर निगम के विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराणा भूपाल अस्पताल के एमबी हॉस्पिटल की सुपर स्पेशलिटी विंग पहुंचे. सीएम गहलोत ने अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात की और 2 दिन पूर्व नाईथाना क्षेत्र में घटित दर्दनाक हादसे के घायलों से मुलाकात की और कुशल क्षेम पूछा और घायलों को एक लाख रुपए के अतिरिक्त सहायता के निर्देश दिए.