ETV Bharat / state

डूंगरपूर: 'जेल भरो आंदोलन' के तहत कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारी

डूंगरपुर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने गिरफ्तारियां दी. कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष धनेश्वर पंड्या ने बताया कि कोरोना काल में सेवाएं देने के बावजूद कर्मचारियों का वेतन काट लिया गया जो सरासर गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

डूंगरपुर में विरोध प्रदर्शन, Protests in Dungarpur
कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारी
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:56 PM IST

डूंगरपुर. जिले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने गिरफ्तारियां दी. इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया. कर्मचारियों ने इन मांगों के जल्द पूरा करने की मांग रखी.

कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारी

प्रदेश में कर्मचारी वर्ग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इसके बाद राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: हाईवे निर्माण के तहत मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, 2 साल से आंदोलनरत हैं किसान

इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए. जेल भरो आंदोलन के तहत 200 से अधिक कर्मचारियों ने गिरफ्तारियां दी. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विभाग की ओर से लगाए गए वाहनों में जाकर खुद बैठ गए, जिन्हें बाद में दूर ले जाकर छोड़ दिया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी गिरफ्तारी दी.

पढ़ेंः दौसा: गहलोत सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का 'जेल भरो आंदोलन'

कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष धनेश्वर पंड्या ने बताया कि कोरोना काल में सेवाएं देने के बावजूद कर्मचारियों का वेतन काट लिया गया जो सरासर गलत है. पंड्या ने सरकार से वेतन कटौती को बंद करने, 16 दिन का रोका गया वेतन का भुगतान करने, डीए सुविधा और पुरानी पेंशन सुविधा फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को पूरा करने की मांग की है. वही. इन मांगों के पूरा नही करने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है.

डूंगरपुर. जिले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने गिरफ्तारियां दी. इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया. कर्मचारियों ने इन मांगों के जल्द पूरा करने की मांग रखी.

कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारी

प्रदेश में कर्मचारी वर्ग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इसके बाद राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: हाईवे निर्माण के तहत मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, 2 साल से आंदोलनरत हैं किसान

इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए. जेल भरो आंदोलन के तहत 200 से अधिक कर्मचारियों ने गिरफ्तारियां दी. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विभाग की ओर से लगाए गए वाहनों में जाकर खुद बैठ गए, जिन्हें बाद में दूर ले जाकर छोड़ दिया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी गिरफ्तारी दी.

पढ़ेंः दौसा: गहलोत सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का 'जेल भरो आंदोलन'

कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष धनेश्वर पंड्या ने बताया कि कोरोना काल में सेवाएं देने के बावजूद कर्मचारियों का वेतन काट लिया गया जो सरासर गलत है. पंड्या ने सरकार से वेतन कटौती को बंद करने, 16 दिन का रोका गया वेतन का भुगतान करने, डीए सुविधा और पुरानी पेंशन सुविधा फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को पूरा करने की मांग की है. वही. इन मांगों के पूरा नही करने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.