ETV Bharat / state

सोमकमला आंबा बांध से बजरी खनन करती पकड़ी 2 नावें, 150 टन बजरी जब्त - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में सोमवकमला आंबा बांध (Somkamala Amba dam) से अवैध खनन (illegal graving) के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने बांध के पेटे से बजरी निकालते 2 नावें जब्त की है. साथ ही 150 टन बजरी जब्त की है.

Somkamala Amba dam, Dungarpur news
सोमवकमला आंबा बांध से अवैध खनन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:52 PM IST

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने सोमकमला आंबा बांध से अवैध खनन के खिलाफ शनिवार को छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने बांध पेटे से बजरी निकालते अवैध 2 नावें जब्त की है, जबकि मौके पर 150 टन निकाली हुई बजरी भी मिली है. कार्रवाई के बाद खनन विभाग की टीम भी पंहुच गई है. मामले में अब खनन विभाग के ओर से केस दर्ज करवाया जाएगा.

दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को सोमकमला आंबा बांध के बैक वाटर क्षेत्र इंदौड़ा में अवैध बजरी खनन के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही अवैध बजरी खनन करने वाले पानी में कूदकर भाग गए. पुलिस ने मौके पर बजरी खनन कार्य में इस्तेमाल हो रही 2 नावों को जब्त किया है. इन नावों पर ही मोटरे लगी हुई थी, जिससे बांध की गहराई से बजरी निकाली जा रही थी.

यह भी पढ़ें. वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष, 10 ग्रामीण और 1 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने बांध के किनारे ओर निकाली हुई करीब 150 टन बजरी बरामद की है. अवैध बजरी खनन की कार्रवाई की सूचना पर खनन विभाग की टीम भी मौके पर पंहुच गई. मामले में अब खनन विभाग अवैध बजरी खनन माफियाओं को चिन्हित करने में लगी है और उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा.

गौरतलब है कि सोमकमला आंबा जिले का सबसे बड़ा बांध है. यहां बड़े पैमाने पर अवैध बजरी का खनन होता है. नावों के जरिए बांध की गहराई से बजरी निकाली जाती है. फिर डूंगरपुर सहित बांसवाड़ा और उदयपुर में परिवहन की जाती है. इसे लेकर पिछले 3 सालों में 5 बार से ज्यादा छापेमार कार्रवाई की गई है. जिसमें बड़ी मात्रा में छोटी-बड़ी नावें जब्त की थी. साथ ही कई केस भी दर्ज किए गए लेकिन कार्रवाई के कुछ दिनों बाद बजरी माफिया फिर से बजरी खनन में जुट जाते हैं.

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने सोमकमला आंबा बांध से अवैध खनन के खिलाफ शनिवार को छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने बांध पेटे से बजरी निकालते अवैध 2 नावें जब्त की है, जबकि मौके पर 150 टन निकाली हुई बजरी भी मिली है. कार्रवाई के बाद खनन विभाग की टीम भी पंहुच गई है. मामले में अब खनन विभाग के ओर से केस दर्ज करवाया जाएगा.

दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को सोमकमला आंबा बांध के बैक वाटर क्षेत्र इंदौड़ा में अवैध बजरी खनन के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही अवैध बजरी खनन करने वाले पानी में कूदकर भाग गए. पुलिस ने मौके पर बजरी खनन कार्य में इस्तेमाल हो रही 2 नावों को जब्त किया है. इन नावों पर ही मोटरे लगी हुई थी, जिससे बांध की गहराई से बजरी निकाली जा रही थी.

यह भी पढ़ें. वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष, 10 ग्रामीण और 1 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने बांध के किनारे ओर निकाली हुई करीब 150 टन बजरी बरामद की है. अवैध बजरी खनन की कार्रवाई की सूचना पर खनन विभाग की टीम भी मौके पर पंहुच गई. मामले में अब खनन विभाग अवैध बजरी खनन माफियाओं को चिन्हित करने में लगी है और उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा.

गौरतलब है कि सोमकमला आंबा जिले का सबसे बड़ा बांध है. यहां बड़े पैमाने पर अवैध बजरी का खनन होता है. नावों के जरिए बांध की गहराई से बजरी निकाली जाती है. फिर डूंगरपुर सहित बांसवाड़ा और उदयपुर में परिवहन की जाती है. इसे लेकर पिछले 3 सालों में 5 बार से ज्यादा छापेमार कार्रवाई की गई है. जिसमें बड़ी मात्रा में छोटी-बड़ी नावें जब्त की थी. साथ ही कई केस भी दर्ज किए गए लेकिन कार्रवाई के कुछ दिनों बाद बजरी माफिया फिर से बजरी खनन में जुट जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.