ETV Bharat / state

FRT हटाने की मांग को लेकर डूंगरपुर में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन - Rajasthan news

डूंगरपुर में एफआरटी हटाने की मांग को लेकर सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही एफआरटी हटाने की मांग को लेकर सहायक अभियंता ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा गया.

Dungarpur Electricity employees demonstrated, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर में बिजली कर्मचारी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:39 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिजली विभाग में एफआरटी (Faulter rectification team) को हटाने की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. बिजली कर्मचारियों ने निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए एफआरटी को हटाने की मांग रखी है.

डूंगरपुर में बिजली कर्मचारी का प्रदर्शन

बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कार्मिक सोमवार को एवीवीएनएल कार्यालय पर एकत्रित हुए. इसके बाद सरकार के आदेशों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सहायक अभियंता ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बिजली कार्मिकों ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 29 अक्टूबर 2020 को पत्र के माध्यम से एफआरटी टीम की ओर से बरती जा रही लापरवाही और कमियों से विभाग को अवगत कराया था. वहीं विभाग की ओर से 5 दिनों में उन कमियों को दूर कराने की बात कही थी लेकिन 3 महीने गुजर जाने के बाद भी उन कमियों को आज तक दूर नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: DST ने खेरवाड़ा मार्ग पर पकड़ा गीली लकड़ियों से भरा ट्रक

इसके अलावा एफआरटी टीम की ओर से कार्यादेश की शर्तों का उल्लंघन करने के बावजूद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई, जिससे बिजली कर्मचारियों में भारी रोष है. बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जिले से एफआरटी कार्मिकों को नहीं हटाने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

डूंगरपुर. जिले के बिजली विभाग में एफआरटी (Faulter rectification team) को हटाने की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. बिजली कर्मचारियों ने निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए एफआरटी को हटाने की मांग रखी है.

डूंगरपुर में बिजली कर्मचारी का प्रदर्शन

बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कार्मिक सोमवार को एवीवीएनएल कार्यालय पर एकत्रित हुए. इसके बाद सरकार के आदेशों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सहायक अभियंता ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बिजली कार्मिकों ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 29 अक्टूबर 2020 को पत्र के माध्यम से एफआरटी टीम की ओर से बरती जा रही लापरवाही और कमियों से विभाग को अवगत कराया था. वहीं विभाग की ओर से 5 दिनों में उन कमियों को दूर कराने की बात कही थी लेकिन 3 महीने गुजर जाने के बाद भी उन कमियों को आज तक दूर नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: DST ने खेरवाड़ा मार्ग पर पकड़ा गीली लकड़ियों से भरा ट्रक

इसके अलावा एफआरटी टीम की ओर से कार्यादेश की शर्तों का उल्लंघन करने के बावजूद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई, जिससे बिजली कर्मचारियों में भारी रोष है. बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जिले से एफआरटी कार्मिकों को नहीं हटाने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.